मुंगेली. स्टार ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित मुंगेली व्यापार मेला की खुमारी लोगो के सर चढ़कर बोल रही है. 6 दिवसीय मेले में आम लोगो की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. आयोजन के 5 वें दिन तो आलम यह था कि मानो कोई जन सैलाब मेला स्थल में पहुंच चुकी है. इस आयोजन में व्यपारियो द्वारा लगाए गए स्टालों में सुई से लेकर कार तक कि बिक्री की जा रही है.यहां महिलाओ के लिए विशेष रूप से लगाये गए स्टालों में जमकर खरीदारी की जा रहा है.वही साजसज्जा के साथ फूड स्टालों में भी जमकर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. विभिन्न प्रकार के लगाए गए झूलों को लेकर बच्चो में खासा उत्साह दिख रहा है.

जहां एक ओर कार्यक्रम के 5 वें दिन बच्चो के लिए चित्रकला और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखा गया था. जिसमे नगर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया.वही दूसरी ओर छालीवुड के सुपर स्टार पद्मश्री अनुज शर्मा के द्वारा छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति दी गयी. जिसका सभी लोगो ने खूब आनंद लिया. इस कार्यक्रम को देखने हजारों की संख्या में लोग देर रात मौजूद रहे.

मेले के 5 वें दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर सांसद लखनलाल साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेष पाठक,नगर भाजपा अध्यक्ष सुनील पाठक,लल्लूराम डॉट कॉम के संपादक मनोज सिंह बघेल उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर किया. संस्था के सदस्यों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद लखनलाल साहू ने कहा कि युवा टीम के द्वारा जिस तरह से ये आयोजन किया गया है, निश्चित ही सराहनीय कार्य है. इस बार के मेले में जिस तरह दुकाने लगायी गयी है. उसमें कई नयी चीजे देखने को मिल रही है . मेला में बढ़ते भीड़ से ही इस आयोजन की भव्यता देखते ही बन रही है मुंगेली जिले में कृषि और औधौगिक क्षेत्रो में बहुत ही विकास की संभावनाएं है.

इस दौरान कार्यक्रम में संस्था के संयोजक रामपाल सिंह,सहसंयोजक रामशरण यादव,अध्यक्ष महावीर सिंह,सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज सिंह,सहित संस्था के सदस्यों में आकाश परिहार, राघवेंद्र सिंह(बब्बू),गोकुलेश सिंह,राहुल कुर्रे,रामकिशोर सिंह,अनुराग सिंह,राहुल साहू,दीपक कोटडिया,गिरीश सुथार,कोमल चौबे,श्रेणिक पारेख, मौजूद रहे.