शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बुलडोजर कार्रवाई का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। मामले को लेकर मुस्लिम संगठन जमीयत-उलेमा-ए हिंद ने याचिका लगाई है। बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर आज सुनवाई होगी। याचिका में बुलडोजर कार्रवाई को गलत बताते हुए मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सरकार को पार्टी बनाया गया है। तीनों राज्य की सरकारों पर अल्पसंख्यकों को परेशान करने का आरोप लगाया है।

दो भाइयों के बीच चली गोलीः कोचिंग से लौट रहे नाबालिग युवक को लगी, अस्पताल में भर्ती

बता दें कि छतरपुर थाने में पथराव के मुख्य आरोपी शहजाद अली के महलनुमा मकान पर बुलडोजर कार्रवाई करते हुए जमींदोज कर दिया गया है। वहीं सरकार द्वारा आरोपी शहजाद की अवैध संपत्ति और कमाई की भी जांच की जा रही है। आखिर आरोपी ने इतनी संपत्ति कैसे और कहां से बनाई थी। वहीं मामले को लेकर पूरे देश में सियासत पारा गर्म हो गया था। विपक्षी पार्टी खासकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला था। कांग्रेस के बड़े नेता जो पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और मर्डर मामले में चुप थे उन्होंने भी छतरपुर मामले में ट्वीट कर मामले को हवा दी थी।

एसडीएम का स्टेनो बताने वाला युवक गिरफ्तारः किसानों की जमीन पर कब्जा का दे रहा था धमकी, FIR दर्ज

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m