रणधीर परमार, छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लंदन में बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान, पाकिस्तान का बाप है। वहीं बागेश्वर बाबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना की जमकर तारीफ भी की है।

कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री, जिन्हें बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जाना जाता है, वे इस समय लंदन दौरे पर है। जहां एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए पीएम मोदी की सराहना की और इसे ‘काबिल-ए-तारीफ’ बताया।

ये भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री ने ब्रिटेन में बढ़ाया भारत का मान: सांसदों ने किया सम्मानित, भारतवंशियों-लंदन के लोगों को बागेश्वर धाम आने का दिया न्यौता

धीरेंद्र शास्त्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए भारतीय सेना की बहादुरी की भी खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा दिल दिखाते हुए संदेश दिया कि ‘हम युद्ध को नहीं, बुद्ध को चुनने वाले हैं।’

ये भी पढ़ें: ‘यूपी वाले आ गए तो झेल नहीं पाओगे…’, बृजभूषण सिंह ने राज ठाकरे को दी कड़ी चेतावनी, धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कह दी बड़ी बात

एक पाकिस्तानी नागरिक के द्वारा हिंदू धर्म और भारत के प्रति प्रेम व्यक्त करने का भी जिक्र किया। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ‘हिंदुस्तान पाकिस्तान का बाप है और कोई बेटा बाप को बाप न माने तो इसमें बाप की गलती नहीं है, बेटा ही निकम्मा है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी परंपरा सबको गले लगानी है, हम विनम्र है, कायर नहीं है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H