रणधीर परमार,छतरपुर। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत छतरपुर रेलवे स्टेशन (Chhatarpur) से आज जिले के लगभग 348 यात्री शिर्डी रवाना हुए है. तीर्थ यात्रियों को सम्मान के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री और नपा अध्यक्ष ज्योति चौरसिया शुभकामनाएं देकर रवाना कर रहीं थीं. उसी समय अचानक ट्रेन चल पड़ी और जिला पंचायत अध्यक्ष और नगरपालिका अध्यक्ष को हड़बड़ाहट में ट्रेन से कूदना पड़ा. यह सब होते ही प्रशासनिक अमला भाग खड़ा हुआ. इस तरह की लापरवाही से कुछ अनहोनी भी हो सकता था. जिला पंचायत अध्यक्ष के ट्रेन से कूदने का वीडियो भी सामने आया है.
दरअसल प्रशासनिक अधिकारियों ने ट्रेन के खाली डिब्बे में जिला पंचायत अध्यक्ष को यात्रियों को शुभकामनाएं देने चढ़ाया था. जिस वजह से यात्रियों के डिब्बे तक पहुंचने में देरी हो गई और ट्रेन के चलते ही अधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष एवं नगरपालिका अध्यक्ष को छोड़कर भाग खड़े हुए. जिला पंचायत अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ये लापरवाही है और ट्रेन अचानक से चल पड़ी. जिससे हमें कूदना पड़ा. इस लापरवाही से हादसा भी हो सकता था.
इस दौरान प्रशासनिक अमले में एडीएम नमः शिवाय अरजरिया, एसडीएम विनय द्विवेदी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. जिनका गैर जिम्मेदारन रवैया देखा गया और जनप्रतिनिधियों को उपेक्षा का शिकार होना पड़ा. उल्लेखनीय है कि ऐसी ही घटना पहले भी हो चुकी है. विगत वर्ष जगन्नाथपुरी तीर्थ दर्शन के लिए जा रहे यात्रियों को रवाना करने सांसद वीरेन्द्र कुमार आए थे और अचानक ट्रेन के चलने से बाल बाल बचे थे. इन घटनाओं से ना तो जिला प्रशासन ने न ही रेलवे ने सबक लिया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक