भोपाल। हमारी धरती कई रहस्यमयी चीजों से भरी पड़ी है. फिर चाहे जमीन हो या फिर आसमान. इसी तरह मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, शहडोल, सागर और आगर मालवा समेत कई जिलों में गुरुवार की रात 8 बजे आसमान में एक रहस्यमयी रोशनी (Mysterious thing seen shining in sky) नजर आई. आसमान में नजर पड़ी, तो ऐसा लग रहा था मानो एक तेज रोशनी आगे बढ़ती आ रही थी. चंद सेकेंड तक ये रोशनी आकाश पर यूं ही रही. कुछ ही दूरी पर ये विलुप्त हो गई. भौगोलिक वैज्ञानिक जांच में जुटे है.

अजयारविंद नामदेव,शहडोल। शहडोल में जिसने भी इस नजारे को देखा, उसकी आंखें खुली की खुली ही रह गईं. लाइन के आकार में चमकती रोशनी को जिसने भी देखा, वो हैरान रह गया. इस अजीबोगरीब रोशनी दिखने से सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गया. स्थानीय निवासियों ने इस अद्भुत रोशनी को अपने कैमरों में कैद कर वीडियो सोशल मीडिया (video viral) पर शेयर किया.

बागेश्वर धाम सरकार का यूटर्न! धीरेंद्र शास्त्री ने पहले कहा- संत तुकाराम की पत्नी उन्हें रोज डंडे से मारती थी, अब वीडियो जारी कर मांगी माफी

लोगों का दावा है कि यह रोशनी एक कतार में जा रही थी. आसमान में इस रोशनी की एक लाइन को देख लोगों में इसके बारे में जानने का खूब कौतूहल नजर आया. सोशल मीडिया पर इस रोशनी के बारे में बात करते कुछ लोगों ने जहां इसे खगोलीय घटना करार दिया, तो कई लोगों ने इसे अजीब और रहस्‍यमयी बताया.

‘मुझको राणा जी माफ करना, गलती मारे से हो गई’: तहसीलदार की विदाई पार्टी में पटवारियों ने लगाए ठुमके, VIDEO हुआ वायरल

ओपीएम श्रीवास्तव मोड़ के समीप रहने वाले प्रत्यक्षदर्शी बबलू सिह का कहना है कि आसमान में अजीबोगरीब एक चमकदार चीज दिखी, जो कुछ दूर में जाकर गायब हो गई. आसमान में इस तरह का नजारा पहली बार देखा है. इस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सागर में भी आसमान में अजब आकृति दिखाई दी. लोगों के मन कई सवाल उठ रहे हैं. क्या ये कोई खगोलीय घटना तो नहीं. चमकती रोशनी देखने पर लोग अलग-अलग विचार रख रहे हैं. यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

आगर मालवा जिले के बड़ौद नगर के कुछ युवाओं ने अचंभित करने वाली आकाशीय घटना देखी. जिसका वीडियो भी बनाया गया है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आसमान में धरती की सतह से कुछ ही ऊपर एक चमकदार यान जैसी चीज दिखाई दी. इस बड़े आकार के यानि जैसी वस्तु में आगे से पीछे की तरफ लाइट जलती हुई दिखाई दी. हालांकि यह कह पाना संभव नहीं है कि आखिर यह क्या वस्तु है ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus