रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी को ही जुए में दांव पर लगा दिया। हारने के बाद जुआरी पति घर पहुंचा और पत्नी से पैसे मांगे, जब पत्नी ने पैसे देने से इनकार किया तो उसने कहा कि अब तुम मेरी नहीं हो… इसके बाद पति और ससुराल वालों ने महिला को नग्न कर रातभर पीटा, इतना ही नहीं उसके प्राइवेट पार्ट पर भी चोट पहुंचाई। न्याय की गुहार लगाने एसपी ऑफिस पहुंची पीड़ित महिला ठीक से चल भी नहीं पा रही थी।
यह पूरा मामला छतरपुर जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र का है। बौकना गांव के रहने वाला प्रदीप सिंह गौड़ जुए में अपनी पत्नी को हार गया। इसके बाद वह पत्नी के पास पहुंचा और पैसे मांगने लगा जब महिला ने पैसे देने से इनकार किया तो पति ने बुरी तरह पीटा जिसके कारण महिला के गुप्तांग में चोट आई है। पीड़ित महिला घायल अवस्था में एसपी ऑफिस पहुंची और न्याय की गुहार लगी।
ये भी पढ़ें: डाक विभाग में करोड़ों का गबन कर फरार हुए डाकिया: खजांची और डाकपाल ने खुद के अकाउंट में जमा कराया पैसा, CBI ने दर्ज किया FIR
पीड़िता ने बताया कि उसका पति प्रदीप सिंह गौड़ जुआ खेलने का आदी है। वह आए दिन वह जुआ खेलने जाता है और घर का कुछ न कुछ सामान हार जाता है। इस बार मेरे पति ने जुए के फड़ पर मुझे ही दांव पर लगा दिया और वह हार भी गया। मेरे पति ने कहा कि अगर तुम्हे मेरे साथ रहना है, तो पैसे देने होंगे। जब मैंने पैसे देने से मना किया तो मेरे ससुर और ससुराल पक्ष के कुछ लोगों ने नग्न कर रात भर पीटा, जिससे प्राइवेट पार्ट में चोट आई है।
ये भी पढ़ें: Dhar के पीथमपुर में शव सत्याग्रह: यूनियन कार्बाइड कचरे को लेकर अनोखा प्रदर्शन, कल 12 फरवरी को जनता करेगी 12 मिनट 12 सेकंड का विरोध
पीड़ित महिला जब एसपी ऑफिस पहुंची तो वह ठीक से चल भी नहीं पा रही थी। इधर पुलिस ने पीड़िता के आरोप और शिकायती आवेदन को आधार मानकर पति सहित 3 लोगों पर मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है। इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि गुलगंज की महिला शिकायत लेकर आई थी, उनका पारिवारिक विवाद था, जिसमें एफआईआर दर्ज कर ली गई है। विवेचना की जा रही है, साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें