रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम में नए वर्ष के पहले दिन लाखों लोगों ने बालाजी का आशीर्वाद लिया और हनुमान चालीसा का पाठ कर परिक्रमा की। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दुनिया भर के लोगों को अंग्रेजी नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा कि आज का नौजवान नए साल की शुरुआत होटल और ढाबों में जाने के बजाय मंदिरों से कर रहे हैं, यह एक बदलाव की बयार ही है।

नए साल के मौके पर लाखों श्रद्धालु छतरपुर के बागेश्वर धाम पहुंचे। जहां उन्होंने बालाजी का आशीर्वाद लिया। श्रद्धालुओं ने यहां हनुमान चालीसा का पाठ किया और परिक्रमा की। वहीं बाबा बागेश्वर ने कहा कि आज बागेश्वर धाम आए लाखों लोगों ने बालाजी का आशीर्वाद लिया है और नया वर्ष मंगलमय हो ऐसी प्रार्थना की है।

ये भी पढ़ें: नए साल के पहले दिन मोहन सरकार का तोहफा: 27 IPS अफसरों का बढ़ा वेतनमान, आदेश जारी…

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया पिछले साल 32 लाख से अधिक लोगों ने अन्नपूर्णा का प्रसाद लिया था। आगे कहा कि अन्नपूर्णा कार्यालय के आंकड़ों और खर्च हुए राशन सामग्री के मुताबिक 32 लाख से ज्यादा लोगों ने वर्ष 2024 में अन्नपूर्णा का प्रसाद ग्रहण किया। वहीं धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि अन्नपूर्णा सेवा बागेश्वर धाम में अनवरत चल रही है और हम सनातन के लिये हर संभव हिंदू एकता के लिए लगे रहेंगे।

ये भी पढ़ें: New Year 2025: नए साल पर संजय टाइगर रिजर्व पहुंचे सैलानी, जंगली जानवरों का दीदार कर मनाया नव वर्ष का जश्न

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m