रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित को अश्लील वाट्सअप कॉल कर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गए आरोपी के अब तक 21 लोगों को अपना शिकार बना चुका है और उनसे 14 लाख से ज्यादा की रकम ऐंठ चुका है।
छतरपुर के महाराजपुर से विधायक नीरज दीक्षित ने गढ़मलहरा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात महिला ने वाट्सअप पर उन्हें वीडियो कॉल किया। वीडियो कॉल में महिला अश्लील हरकतें करने लगी और उसे रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद आरोपी महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही है।
विधायक की शिकायत से ऐक्शन में आई सायबर सेल ने नंबर को ट्रेस किया। नंबर राजस्थान के सीकरी में एक्टिव मिला। छतरपुर पुलिस आरोपी की तलाश में सीकरी थाना के नक्चा का वास में रहने वाले आदिल तक पहुंची। पुलिस पूछताछ में आरोपी आदिल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 3 मोबाइल बरामद किया है। जब्त मोबाइल में विधायक नीरज दीक्षित को ब्लैकमेल करने सहित कई रिकॉर्डिंग मिली।
ऐसे बनाता था शिकार
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह फेसबुक से पुरुषों के मोबाइल नंबर हासिल करता था। उन मोबाइल नंबर में महिला बनकर उनसे चैट करता था और फिर वीडियो कॉल करता था। महिलाओं की अश्लील वीडियो को वह वीडियो कॉलिंग के दौरान दिखाता और उसे रिकॉर्ड कर लेता था और उसके बाद लोगों को उसका स्क्रीन शॉट भेजकर उन्हें ब्लैकमेल करता था।
आरोपी ने बताया कि उसने यह तरीका गांव के रमजान नाम के युवक से सीखा था। ब्लैकमेलिंग से मिली राशि का बीस प्रतिशत कमीशन रमजान को देता था।
गिरफ्तार किया गया आरोपी आदिल इतना शातिर है कि महज 19 साल की उम्र में उसने इस तरह 21 नामी लोगों को अपना शिकार बनाया और उनसे 14 लाख रुपये ऐंठ चुका है। उसने ठगी का यह मायाजाल गुजरात, एमपी, यूपी, बैंगलोर तक फैला रखा था।
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक