रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) जिले के जुझारनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खैरा करारा में गांव के ही दो परिवार में आपसी विवाद हो गया। इस दौरान अधेड़ व्यक्ति के कट्टा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार प्रजापति और अनुरागी समाज के दो परिवार में पुराने किसी मामले को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि प्रजापति परिवार के लोगों ने हथियार उठा लिए। अब इस मामले में पीड़ित पक्ष न्याय की गुहार लगाने मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचा। एक शिकायती आवेदन में सारी जानकारी देते हुए बताया कि हमारी जान को खतरा है।

हत्यारिन मां और प्रेमी को उम्रकैद: दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था बेटा, इसलिए आरोपियों ने कर दी थी हत्या, बेटी की गवाही पर हुई सजा

इस मामले में एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति कट्टे से फायर करने और सामने वालों को धमकाता दिखाई दे रहा है। वही वह खुद भी खून में लथपथ है। इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि दोनों परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। विवेचना के बाद आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

MP में जनपद CEO निलंबित: फरियादी से मांगे 25 हजार, तो रिश्वत मांगने का VIDEO कर दिया था वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus