छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गई। डेढ़ साल के बच्चे को ससुराल में छोड़कर आशिक संग कही चली गई। बताया जा रहा है कि उसका पति परदेस में रहकर काम करता है। अब दुधमुंहा बच्चा अपनी मां की गोद के लिए तरस रहा है। वहीं महिला की सास और देवर ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की है। फिलहाल पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई है।
यह पूरा मामला जिले लवकुशनगर का बताया जा रहा है। परिजनों के मुताबिक, बहू सुमन घर से अचानक लापता हो गई। उसे सब जगह ढूंढा, आसपास के इलाकों में तलाश की गई, रिश्तेदारों से पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला। महिला के मायके में भी संपर्क किया गया, लेकिन वह वहां भी नहीं पहुंची। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और शिकायत की।
ये भी पढ़ें: एनिमल लवर महिला पर अश्लील कमेंट: पड़ोसी बोला- ‘तुम्हारी टांगे सेक्सी है’ छूने की भी कोशिश, विरोध करने पर मां-बेटे को पीटा; CCTV फुटेज आया सामने

गुजरात में रहकर काम करता है पति
महिला के देवर ने बताया कि भाभी घर से भाग गई है। वह अपने साथ एक तोला सोना, पायल और करीब 12-13 हजार रुपये नगद ले गई। मायके में फोन लगाया, कॉल कर पूछा तो महिला के घर वालों ने बताया कि वह मायके नहीं पहुंची है। वहीं सास ने बताया कि बहू किसी के साथ भाग गई है। हमारा बेटा गुजरात के सूरत में एक साड़ी फैक्ट्री में काम करता है।
ये भी पढ़ें: ‘मेरे सीने पर चढ़ा और मुंह पर कपड़ा बांध…’, दीवार फांदकर कमरे में घुसा पूर्व सरपंच का बेटा, महिला के साथ की जबरदस्ती, पति के साथ थाने पहुंची पीड़िता
25 दिन पहले सूरत से लौटी थी, गोद के लिए तरस रहा मासूम
बताया जा रहा है कि महिला सुमन अपने पति के साथ सूरत में ही रहती थी। वह 25 दिन पहले ही छतरपुर अपने ससुराल वालों के पास लौटी थी। वहां से आने के बाद अब अचानक घर से कहीं चली गई। ससुराल वालों का कहना है कि वह किसके साथ गई है, कहां गई है, इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है। वहीं उसका डेढ़ साल का बच्चा अपनी मां की गोद के लिए तरह रहा है।
ये भी पढ़ें: ससुर के रूप में हवसी भेड़िया! बहू के रेप केस में काटी जेल, बाहर निकलने पर फिर की संबंध बनाने डिमांड, महिला ने पति के साथ मिलकर दी दर्दनाक मौत
लापता महिला की तलाश शुरू
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं सका है कि वह कहां और किसके है ? वहीं पुलिस ने आवेदन ले लिया है। इसी के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है। फिलहाल महिला की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही महिला को ढूंढ लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: बेवफा महिला SI और आशिक आरक्षक पर FIR: एडवोकेट ने कमरे में ‘पार्टनर’ को रंगरलियां मनाते पकड़ा, शादी के 15 दिन पहले दी थी जान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


