आज से छठ पूजा महोत्सव शुरू हो चुका है. छठ पूजा ठेकुआ के बिना अधूरी मानी जाती है. ठेकुला बिहार की एक पारंपरिक स्वीट डिश है इसलिए इसको छठ पर प्रसाद की थाली में जरूर शामिल किया जाता है. ये बेहद स्वादिष्ट लगता है इसके सामने सारी मिठाईयां फेल हो जाती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए ठेकुआ बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. Read More – Bigg Boss 17 : Isha Malviya और Samarth Jurel ने घर में की हदें पार, वायरल हो रहा Video …

इस स्वादिष्ट डिश को बच्चों से लेकर बड़े भी खूब पसंद करते हैं. इनको आप एक बार बनाकर कम से कम 15 दिन तक स्टोर करके खा सकते हैं. ये गर्मागर्म चाय के साथ खूब मजेदार लगते हैं, तो चलिए जानते हैं ठेकुआ बनाने की रेसिपी.

सामग्री

गुड़- 1/2 कप
सूजी- 1/2 कप
गेहूं का आटा- 2 कप
सौंफ- 1 छोटी चम्मच
बादाम- 1 बड़ा चम्मच कटे
किशमिश- 1 बड़ी चम्मच कटी
सूखा कद्दूकस किया नारियल-2 बड़ी चम्मच
हरी इलाइची- 4 पिसी हुई
देसी घी- 1/4 कप
घी या तेल फ्राई करने के लिए

विधि

  1. इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले गुड़ को बारीक तोड़ लें. फिर आप इसको ¼ कप पानी के साथ डालकर घुलने तक बीच-बीच में चलाते हुए पकाएं.
  2. इसके बाद जब गुड़ अच्छे से घुल जाए तो आप गैस बंद कर दें. फिर आप गुड़ वाले पानी को एक बाउल में छान लें. इसके बाद आप इसमें ½ कप सूजी डालें और मिलाकर घोल बना लें.  Read More – बैक लेस टॉप में नजर आईं Urfi Javed
  3. फिर आप एक बर्तन में गेहूँ का आटा, सौंफ, बादाम, किशमिश, नारियल, इलायची और घी डालें. इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
  4. फिर आप इसमें गुड़-सूजी का घोल डालकर सख्त आटा गूंथ लें. अगर आप आप चाहें तो इसमें थोड़ा दूध या पानी भी डाल सकते हैं.
  5. फिर आप इस आटे को करीब 10 मिनट तक ढक कर रख दें. इसके बाद आप इस आटे की लोइयां बनाकर गोल करके हथेली से दबा दें. फिर आप इसमें एक कांटे की सहायता से छेद कर दें.
  6. इसके बाद आप एक कढ़ाई में तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म कर लें. फिर आप इसमें ठेकुआ को डालकर दोनों तरफ से करीब 1-2 मिनट पका लें. इसके बाद आप इसको मीडियम आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक पका लें.
  7. अब आपके स्वादिष्ट और मुलायम ठेकुआ बनकर तैयार हो चुका है. फिर आप ठेकुआ को किसी डब्बे में स्टोर करके 15 दिन तक खा सकते हैं.