रायपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन आज रायपुर पहुंचे. चीफ जस्टिस बनने के बाद पहली बार राज्य अतिथि गृह निवास पहुना पहुंचे. इस दौरान हाईकोर्ट के अन्य जज और बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
जस्टिस मेनन केरल हाईकोर्ट के सीनियर जज रहे हैं. वे सोमवार को राजभवन में सुबह 11 बजे शपथ लेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत सभी संवैधानिक पद के लोग मौजूद होंगे.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले बिलासपुर हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी को लोक आयोग का सदस्य बना दिया गया. इसके चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. जस्टिस त्रिपाठी की जगह रामचंद्र मेनन को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है