रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में थोड़ी बहुत कमी जरूर आई है, लेकिन मृतकों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज 1 हजार 375 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों मिले है, जबकि इलाज के दौरान 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. रविवार को कोरोना से मरने वालों में रायपुर से 3, दुर्ग 3, बिलासपुर 5, बस्तर 1 और 1 अन्य राज्य का मरीज शामिल है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 2 हजार 93 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. इस तरह राज्य में ठीक होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 1 लाख 76 हजार 129 हो गई है. फिर भी अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हजार 361 है. प्रदेश में आज 17 हजार 791 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. इसलिए मरीजों की संख्या में भी कमी आई है.

इन जिलों में बढ़ा आंकड़ा

प्रदेश में रविवार को दुर्ग जिले में 40, राजनांदगांव 76, बालोद 38, बेमेतरा 29, कबीरधाम 22, रायपुर 166, धमतरी 44, बलौदाबाजार 44, महासमुंद 27, गरियाबंद 73, बिलासपुर 82, रायगढ़ 195, कोरबा 171, जांजगीर-चांपा 92, मुंगेली 14, पेंड्रा-गौरेला-मरवाही 3, सरगुजा 16, कोरिया 23, सूरजपुर 7, बलरामपुर 1, जशपुर 53, बस्तर 26, कोंडागांव 34, दंतेवाड़ा 37, सुकमा 11, कांकेर 33, नारायणपुर 3, बीजापुर 9 और अन्य राज्यों के 6 कोरोना मरीज सामने आए हैं.

देखिए जिलेवार आंकड़ें