रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को 1324 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई. इनमें सबसे अधिक 186 रायपुर जिले मिले हैं. इलाज के दौरान 18 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. वहीं इलाज के बाद या होम आइसोलेशन से 1739 संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए.
अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2 लाख 37 हजार 322 हो गई. इस समय प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार 635 है. वहीं अब तक 2 लाख 14 हजार 378 मरीज़ स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल 26 हजार 484 सैंपल की जांच की गई.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दुर्ग 169, राजनांदगांव 73, बालोद 74, बेमेतरा 26, कबीरधाम 28, रायपुर 186, धमतरी 33, बलौदाबाजार 57, महासमुंद 35, गरियाबंद 23, बिलासपुर 103, रायगढ़ 104, कोरबा 64, जांजगीर-चांपा 118, मुंगेली 14, जीपीएम 4, सरगुजा 30, कोरिया 21, सूरजपुर 47, बलरामपुर 32, जशपुर 8, बस्तर 12, कोंडागांव 19, दंतेवाड़ा 18, सुकमा 3, कांकेर 19, नारायणपुर 1, बीजापुर 2 अन्य राज्य 2 कोरोना सामने आए.