प्रवीण साहू,अभनपुर। रायपुर जिले के अभनपुर के गातापार स्थित नहर में मंगलवार दोपहर 16 वर्षीय किशोरी कुमारी रंजना नहाते समय बह गई थी. जिसकी लाश आज घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर ग्राम खोला में बरामद हुआ है. सुबह एक ग्रामीण नहाने गया था, जिसे नहर के ऊपर तैरता शव दिखाई दिया. इसकी जानकारी ग्रामवासियों को दी. जिसके बाद अभनपुर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकलवाया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अभनपुर चीरघर भिजवा दिया है.

जानकारी के मुताबिक अभनपुर के दीनदयाल आवास कॉलोनी में रहने वाली 16 वर्षीय कुमारी रंजना मंगलवार दोपहर अपने छोटे भाई 12 वर्षीय अंकित के साथ पैदल गातापार स्थित बड़ी नहर में नहाने गई थी. शासन द्वारा ग्रामीण अंचल के तालाबों को भरने के लिए गंगरेल बाँध धमतरी से पानी छोड़ा है. जिसके चलते नहर में भारी मात्रा में पानी बह रहा है और बहाव भी काफी तेज है. यह जानते हुए भी रंजना ने अपने दुपट्टे का एक सिरा नहर किनारे अपने भाई को पकड़ाकर दूसरे सिरे को खुद पकड़कर नहाने के लिए नहर में उतर गई. इसी दौरान अचानक पानी के तेज बहाव में वह बह गई और अंकित की नजरों के सामने ही कुछ दूर आगे जाकर डूब गई.

इसे भी पढ़ें-  अब छत्तीसगढ़ के इस जिले में मिला 1 कोरोना मरीज, 34 में से 33 की रिपोर्ट आई नेगेटिव 

यह देखकर भाई अंकित वहीं बैठकर रोने लगा. लॉकडाउन के चलते घटना स्थल के आसपास आवाजाही नहीं थी. इसलिए घटना के काफी देर बाद लोगों को जानकारी हुई. इसके बाद अभनपुर पुलिस को जानकारी दी गई. नहर में भारी पानी की मौजूदगी और तेज बहाव को देखते हुए थाना प्रभारी बोधन साहू ने रायपुर स्थित उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी देकर गोताखोरों की सहायता मांगवाई. शाम को रायपुर से पहुंचे एसडीआरएफ के 14 गोताखोर नहर में उतरकर लाश की तलाश में जुटे हुए थे, लेकिन देर रात तक उन्हें सफलता नहीं मिली थी.

बता दें कि मृतका रंजना और उसका भाई अंकित अपनी माँ के साथ रहते थे. पिता आपसी विवाद के चलते पत्नी से अलग रहते है. दुर्भाग्य की बात है कि माँ पिछले महीने किसी काम से चेन्नई गई थी और लॉकडाउन के कारण अब तक वहीं फंसी हुई है. इसके चलते दोनों बच्चे घर में पिछले एक महीने से अकेले रहते थे.