रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर संभाग के कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र को बस्तर संभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस संबंध में राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. जीआर चुरेंद्र 2003 बैच के आईएएस अफसर है.
बता दें कि इससे पहले बस्तर संभाग आयुक्त (2002 बैच के आईएएस) अमृत कुमार खलको को वहां से हटाकर राज्यपाल का सचिव नियुक्त किया गया है. जिसके बाद से बस्तर संभाग में आयुक्त का पद खाली था. यही वजह है कि आज जीआर चुरेन्द्र को बस्तर संभाग कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.