छत्तीसगढ़ के 5 जिलों से गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें निकलकर सामने आई है. जिसमें नक्सल, हत्या-आत्महत्या, कोरोना और आंधी तूफान की खबर शामिल है.

रोहित कश्यप,मुंगेली। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के रामगोपाल तिवारी वार्ड से आज सुबह एक दर्दनाक घटना घटी है. कलयुगी बेटे ने अपनी मां और बहन पर टंगिया से तबाड़तोड़ हमला किया है. जिससे मां की मौके पर ही सर धड़ से अलग होने से मौत हो गई. जबकि बहन की हालत गंभीर है, जिसका इलाज जारी है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे अनिल यादव को गिरफ़्तार कर लिया है. परिजन आरोपी बेटे को कमाते नहीं हो कहकर ताने देते थे, जिस कारण रोज-रोज के ताने से त्रस्त होकर उसने इस घटना को अंजाम दिया. यही हत्या की वजह बनी.

सुशील सलाम,कांकेर। पुलिस को नक्सलियों के दो मददगारों को पकड़ने में सफलता मिली है. कांकेर के कोयलीबेड़ा में जनपद सदस्य राजेन्द्र सलाम और नक्सली कमांडर का भाई मुकेश सलाम को गिरफ्तार किया गया है. अब तक इस मामले में कुल 10 लोग गिफ्तार हो चुके है. जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कार्य करने वाले ठेकेदारों से मिलने वाले नक्सली सामानों को लेकर जंगलो के रास्ते नक्सलियों तक पहुँचाया करते थे.

कोरोना का कहर: भारत में संक्रमितों की संख्या 52 के हजार पार, 72 घंटे में मिले 10 हजार 419 नए मरीज, देखिए राज्यवार आंकड़े 

सुप्रिया पांडे,रायपुर। अबकारी मंत्री कवासी लखमा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धमतरी के स्थानीय जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद, कलेक्टर और एसपी से चर्चा की है. मंत्री लखमा ने जिले में ओलावृष्टि, धान खरीदी अनियमितता, गौठान निर्माण में मजदूरी लंबित, राशन कार्ड निर्माण जैसी समस्याओं की जानकारी ली. इसके साथ ही कोरोना को लेकर प्रवासी मजदूरों की घर वापसी की भी जानकारी ली. कलेक्टर-एसपी को मजदूरों के आवास स्वस्थ्य भोजन की व्यवस्था गुणवत्तापूर्ण किए जाने के निर्देश दिए है. बता दें कि कवासी लखमा धमतरी के प्रभारी मंत्री है.

राजधानी में कोरोना को लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त, 180 शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की लगी ड्यूटी, घर-घर जाकर करेंगे यह काम 

शिवा यादव, सुकमा। जिला मुख्यालय के कुम्माहरास वार्ड से एक दुखद खबर सामने आई है. 11 कक्षा की एक 18 वर्षीय युवती सुबह करीब 7 बजे मिट्टी तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. उसने यह कदम क्यों उठाया है इसका पता नहीं चल सका है. सिटी कोतवाली प्रभारी एके नाग ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि कुम्माहरास में एक युवती ने आत्महत्या कर ली है. मर्ग कायम मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का ही मामला लग रहा है. कारणों का पता लगाया जा रहा है.

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में जहरीली गैस का रिसाव, 8 की मौत, सैकड़ों आए चपेट में, 5 गांव कराया गया खाली 

घर में रोते बिलखते परिजन

पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। जिले के गीदम थाना क्षेत्र अंतर्गत छिंदनार में आंधी-तूफान ने तबाही मचाई है. जिससे सीएफ के 22 वी बटालियन की ई-कंपनी के बैरक की पूरी छत तूफान में उड़ गई और बैरक में पानी भर गया है. हालांकि एम्बेसडर सीट बैरक में गिरने से किसी जवान को चोट नहीं आई है, लेकिन जवानों का पूरा सामान, बिस्तर, कपड़े पानी के चलते खराब हो गए है. यह घटना बुधवार देर शाम की है. अभी सुधार कार्य जारी है.

विद्युत उपभोक्ताओं के हित में CM भूपेश ने लिए कई बड़े फैसले, औद्योगिक संगठनों और संस्थानों सहित गैर घरेलू उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत