रायपुर। प्रदेश कांग्रेस संगठन में नियुक्ति को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिव चंदन यादव, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, 11 जिला अध्यक्षों और प्रभारियों के साथ बैठक में 7 घंटे तक मंथन हुआ. प्रभारी सचिव ने सभी से वन-टू-वन चर्चा की. बैठक के बाद चंदन यादव ने कहा कि कांग्रेस संगठन में नए और युवा चेहरों को मौका दिया जाएगा.

बैठक में प्रदेश के 100 से अधिक नए ब्लॉक अध्यक्ष और जिला कार्यकारिणी के नामों को अंतिम रूप दिया गया है. इस संबंध में संगठन जल्द ही सूची जारी करेगा. प्रदेश प्रभारी चंदन यादव ने विधायकों और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर जिलों की कार्यकारिणी और ब्लॉक अध्यक्षों की सूची फाइनल कर दी है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO : गजब के विधायक, एक्टिवा में मंत्री को बिठाकर पहुंच गए विस अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई देने… 

बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिव चंदन यादव तीन दिवसीय दौरे पर आज राजधानी रायपुर पहुंचे हुए है. वे तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में रहकर प्रदेश संगठन से जुड़े कई बैठक और कार्यक्रमों शामिल रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- सरोज पांडेय ने कृषि बिल पर कांग्रेस के साथ विपक्षी दलों पर बोला हमला, कहा- बिल को लेकर फैला रहे हैं भ्रामक जानकारी