बाराबंकी. छत्तीसगढ़ के मंत्री मोहम्मद अकबर ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कांग्रेस के उम्मीदवार और पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया के लिए वोट मांगे. अकबर ने जगदीश्वरपुर और सुबेहा में मतदाताओं से वोट मांगे. अकबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत में पीएल पुनिया की अहम भूमिका रही है. आज वो इसी कर्ज को उतारने आए हैं. तनुज पुनिया की तारीफ करते हुए कहा कि वे अपने पिता की तरह पढ़े-लिखे हैं. इसलिए जनता को उन्हें जीताना चाहिए.

अकबर ने छत्तीसगढ़ सरकार के चार महीने में किए गए फैसलों को जनता के सामने रखा. अकबर ने बताया कि छ्त्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार किसानों का कर्जा माफ, 35 किलो चावल देने, बिजली बिल हाफ करने और 2500 रुपये क्विंटल धान खरीदने के वादे के साथ तीन चौथाई बहुमत के साथ सत्ता में आई है. उन्होंने कहा  कि इन वादों को सत्ता में आने के चार महीनों में पूरा कर दिया गया. योजनाओं को बनाने और लागू करवाने में तनुज पुनिया के पिता पीएल पुनिया की अहम भूमिका रही है. इन सभी वादों पर राहुल गांधी की मुहर लगी थी.  इसलिए अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है और छत्तीसगढ़ के चार कार्यक्रमों को यूपी में लागू कर कर देती है तो आश्चर्य मत करिएगा !

अकबर ने कहा कि ये योजनाएं राहुल गांधी और पीएल पुनिया के ज़ेहन में है. अकबर ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस ही है. जो बीजेपी का मुकाबला कर सकती है. लिहाज़ा आप लोग कांग्रेस को वोट करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार केंद्र में आएगी तो सबको 72 हज़ार रुपये मिलेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने मनरेगा में काम के दिन बढ़ाने का भी वादा किया है.

जिनते राहुल गांधी के जानकारी में है. ये मीटिंग पुनिया ने इस तरह की बातें हैं. कांग्रेस की सरकार केंद्र में आई और इसे लागू कर दिया गया तो आश्चर्य वाली बात नहीं है