प्रदीप गुप्ता. कवर्धा. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में फर्जी तरीके से नियुक्ति होने के आरोप लगाया है. इसी के तहत आज जिला शिक्षा कार्यालय का घेराव किया गया.
इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पुलिस शिक्षा विभाग के दफ्तर के सामने ही रोक लिया उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जमकर प्रदेश के वन मंत्री और जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय को कार्यालय के सामने नारे बाजी करते रहे साथ ही जिला कलेक्टर के नाम से तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
प्रदर्शनकारियों का आरोप है जिले के तीन ब्लाक मुख्यालय पंडरिया, सहसपुर-लोहरा और बोडला में इस वर्ष नए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खुले हैं. जिसमें शिक्षकों की नियुक्ति फर्जी तरीके से किए गए है. साथ ही ये भी आरोप है जिन शिक्षकों ने इंटरव्यू नहीं दिए हैं उन शिक्षकों की नियुक्ति की गई है और जो शिक्षक योग्य है उनको दरकिनार बाहर कर दिए है. भाजपा नेताओं का आरोप है कि इससे ये स्पष्ट है कि शासन प्रशासन की मिली भगत से ये फर्जी ढंग से शिक्षकों की नियुक्ति की गई है.