रायपुर. छत्तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के 10 अगस्त से 3 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है, प्रबंधन को आंदोलन की सूचना नहीं दी गयी थी. प्रबंधन ने परिचारक (लाइन)  के 1500 पदों पर जारी भर्ती विज्ञापन जारी कर दिये गए हैं,  इस चयन प्रक्रिया में भाग लेकर संविदाकर्मी नियमित हो सकेंगे. इसमें उन्हें अनुभव का लाभ दिया जाएगा.

प्रबंधन को 10 अगस्त, 2021 को हड़ताल की जानकारी प्राप्त होने पर संघ को 11 अगस्त को वार्ता की गई तथा पुनः लगातार वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया एवं 3 सूत्रीय मांगों को लेकर तीन बिंदुओं की जानकारी से अवगत कराया गया.

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डीआर साहू ने बताया कि संघ की पहली मांग कि विद्युत कंपनी में कार्यरत समस्त संविदा कर्मियों का नियमितीकरण किया जाए. इस पर प्रबंधन द्वारा बताया गया कि संविदा नियुक्ति आदेश में इस बात का कोई उल्लेख नहीं है कि संविदा कर्मी का नियमितीकरण किया जायेगा. वस्तुतः यह उल्लेख है कि लाईन परिचारक (संविदा) के पद पर उम्मीदवार की नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी प्रकृति की है जिस पर नियोक्ता कंपनी को नियमितीकरण की बाध्यता नहीं है. अतः स्पष्ट है कि संघ की नियमितीकरण की मांग युक्तिसंगत नहीं है.

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में 2510 संविदा कर्मी कार्यरत है जबकि कुल रिक्त नियमित पद 2047 है. अतः सभी संविदा कर्मियों को नियमित पदों के विरूद्ध नियोजित करना वर्तमान में संभव नहीं है. रिक्त नियमित पदों में से 1500 पदों पर नियमित भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया जा चुका है. उक्त भर्ती में संविदा कर्मियों को अनुभव का लाभ भी दिया जा रहा है, जिससे उन्हें नियमित होने का अवसर मिलेगा.

आगामी वर्ष में सेवानिवृत्ति/पदोन्नति के फलस्वरूप पद रिक्त होने की स्थिति में अनुमानित 1500 पदों पर पुनः भर्ती की जा सकेगी जिसके अन्तर्गत नियमित पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया में शेष रह गए संविदा कर्मियों को पुनः मौका मिल सकेगा.

संघ को यह भी आश्वस्त किया गया कि जो संविदा कर्मी इस वर्ष की प्रक्रिया में नियमित नियोजन नहीं पा सकेंगे उनकी संविदा अवधि समाप्त नहीं की जाएगी. परन्तु यह अपेक्षा है कि सभी संविदा कर्मी अपने कार्य पर तत्काल लौटकर इस चयन प्रक्रिया में भाग लें.