रायपुर. मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने रायपुर और बलौदाबाजार जिले में पिछले 2 साल में हुए निर्माण कार्यों की जानकारी और शिकायतों को लेकर सवाल किया.

 इसके जवाब में मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि 75 निर्माण कार्य हुए हैं, कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. जिसके बाद अनीता योगेंद्र शर्मा ने गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य की शिकायत सदन में की. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि

आप लिखित में मंत्री से शिकायत कीजिए मंत्री जांच करायेंगे. जिसके बाद रविन्द्र चौबे ने कहा –

मैं अपने चीफ इंजीनियर को आपके साथ भेज दूंगा, जांच करा ली जाएगी, किसी को नहीं बख्शा जाएगा.

विधानसभाः प्रश्नकाल में उठा अमानक बीज और खाद कीटनाशक दवाई का मामला… मंत्री बोले- कहीं कोई शिकायत हो तो जांच करवाएंगे

बीजेपी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने प्रश्नकाल में अमानक बीज और खाद कीटनाशक दवाई का मुद्दा उठाया. उन्होंने पूछा कि बिलासपुर संभाग में 2021-22 अवधि में जनवरी 2022 अमानक, बीज, खाद, कीटनाशक दवाई की कितनी शिकायतें प्राप्त हुई है? कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा – अमानक खाद, बीज, कीटनाशक संबंधी कोई शिकायत नहीं मिली है?

इस पर डॉ बांधी ने जवाब पर आपत्ति जताई. जिसके बाद मंत्री ने बताया कि बिलासपुर संभाग से बीज के 675, खाद के 908 एवं कीटनाशक दवाइयों के 119 नमूने लिए गए, जिसमें से बीज के 642 खाद के 893 एवं कीटनाशक दवाइयों के 88 नमूनों की जांच प्रयोगशाला में हुई है.

 बीज के 35 नमूने संचालक उद्यानिकी के अंतर्गत प्रयोगशाला को जांच हेतु भेजे गए है. इसमें से रसायनिक खाद के 38 नमूने, बीज के 14 नमूने एवं कीटनाशक दवाई के 2 नमूने अमानक पाए गए.

 अमानक पाए गए नमूनों पर उर्वरक नियंत्रण अधिनियम के तहत संबंधित कंपनी और विक्रेता के विरुद्ध विक्रय प्रतिबंध एवं कारण बताओ नोटिस जारी करने की कार्यवाही की गई है. उद्यानिकी की फसलों के बीज नमूनों की जांच परिणाम प्राप्त होने अभी बाकी है.

जिसके बाद मंत्री ने कहा, जानकारी विस्तृत मांगी गई है, कहीं कोई शिकायत हो तो उसे दिखवा लेंगे.

बीजेपी विधायक ने मांगी मोबाइल फोन की जानकारी

बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के उपयोग हेतु प्रदत्त मोबाइल फोन के संबंध में मांगी जानकारी.  उन्होंने पूछा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किस योजना के अंतर्गत मोबाइल वितरित  किया गया है.

मंत्री अनिला भेड़िया ने जवाब देते हुए बताया कि केवल एक ही योजना के अंतर्गत मोबाइल खरीदी गई थी. जिसके बाद विधायक ने सवाल किया कॉ मोबाइल खरीदी में किसी प्रकार की जांच कराई गई है क्या ? और इसकी रिपोर्ट आई है क्या ?

जिसके बाद मंत्री ने जवाब दिया कि 2020 में उच्च स्तरीय समिति बनाई गई थी अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति बनाई गई थी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही नोटिस दे दिया गया है.

जिसके बाद विधायक ने सवाल किया कि जांच में दोषी किसे पाया गया और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई ?

मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि

दोषी अधिकारियों को नोटिस दे दिया गया है.