रायपुर। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के लिए 7 नवंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की समय सीमा 20 अक्टूबर को खत्म हो गई. प्रथम चरण में होने वाले 20 सीटों के लिए 294 से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जिसमें शपथ पत्र के जरिए संपत्ति का ब्यौरा भी दिया है. आइए, हम आपको बताते हैं कि इन 294 उम्मीदवारों में सबसे चर्चित और अमीर तरीन प्रत्याशियों की संपत्ति का ब्यौरा.

महिला प्रत्याशी जिसकी संपत्ति पति से भी ज्यादा

पंडरिया से भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा के पास करीब 21.12 करोड़ रुपए की अचल संपति है. वहीं सात लाख रुपए नकद है. 15 लाख रुपए के सोना-चांदी के जेवरात हैं. इसके अलावा रायपुर के गोल्डन पार्क, लाभांडी में फ्लैट है. भावना के विपरित उनके पति मनीष वोहरा के नाम पर छह करोड़ 29 लाख 11 हजार 994 रुपए की अचल संपत्ति है.

खुद की कार नहीं पर संपत्ति चार करोड़ से अधिक

राजनांदगांव सीट से एक बार फिर दावादारी कर रह पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के पास खुद की कोई कार नहीं है. लेकिन उनके पास 4.15 करोड़ रुपए की संपत्ति है. इसमें 2.92 लाख नकद है. इसके अलावा उनके पास 53 लाख के जेवरात है, जबकि पत्नी के पास पत्नी वीणा सिंह के नाम 1.21 करोड़ रुपए की संपत्तियां हैं. यही नहीं उनके पास दो करोड़ रुपए के जेवर भी हैं.

रुपए-पैसों और अचल संपत्ति के साथ पेट्रोल पंप भी

कवर्धा से कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर के पास करीब सात करोड़ 35 लाख की अचल संपत्ति है. इसमें अलग-अलग स्थानों पर प्लाट, जमीन व मकान भी शामिल है. इसके अलावा 32.50 लाख नकद और 11 लाख 80 हजार मूल्य के जेवर और पेट्रोल पंप भी है. उनकी पत्नी के पास डेढ़ लाख नकद रकम सहित 1.16 करोड़ से अधिक का 197 तोला सोना और 3910 ग्राम चांदी है. उनकी पत्नी के नाम पर भी एक करोड़ 95 लाख रुपये की संपत्ति है.

झंडा विवाद में शामिल प्रत्याशी भी करोड़पति

कवर्धा में हुए झंडा विवाद में विजय शर्मा का नाम तेजी से उभरा. कवर्धा से भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा के पास करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति है. इसमें चार लाख से अधिक नकद, 25 तोला सोना और एक किलो चांदी शामिस है. अचल संपत्ति में ग्राम इंदोरी में कृषि भूमि, कवर्धा में वाणिज्यिक भवन भी शामिल है. वहीं उनकी पत्नी रश्मि के पास 3.55 लाख नगद रकम, 40 तोला सोना, एक किलो चांदी और एक्टिवा है. पत्नी के नाम पर प्लाट भी है.

करोड़ के आंकड़े के पास पीसीसी चीफ बैज

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और चित्रकोट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज करोड़पति बनने की करीब हैं. उनके पास 87.5 लाख रुपए की संपत्ति है, जिसमें 1.5 लाख रुपए नकद शामिल है. वहीं उनकी पत्नी पूनम बैज के नाम 24 लाख रुपए की संपत्तियां हैं. इसके अलावा पूनम के पास 5.5 लाख रुपए के सोने व 35 हजार के चांदी के जेवर हैं. यही नहीं उनके एक स्कार्पियो व एक टोयोटा इनोवा कार भी है.

लखमा के भी पास है करोड़ रुपए की संपत्ति

कोंटा से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के पास भूमि व मकान 1.13 करोड़ रुपए व पत्नी के नाम पर 35.70 लाख रुपए की संपत्ति है. यही नहीं उनके पास 4.85 लाख रुपए के जेवरात भी हैं. वहीं पत्नी बुधरी कवासी के नाम 21.77 लाख रुपए की संपत्तियां हैं. वहीं 8.65 लाख रुपए के जेवर हैं. इसके अलावा उनके पास कोई वाहन नहीं है.

50 एकड़ जमीन के साथ करोड़ों की अचल संपत्ति

मोहला मानपुर से भाजपा प्रत्याशी संजीव शाह के पास करीब 10 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है. इसमें अंबागढ़ चौकी में 49.14 एकड़ कृषि भूमि शामिल है. अंबागढ़ चौकी में एक वाणिज्यिक जमीन है, जिसमें करीब तीन लाख 32 हजार वर्गफीट क्षेत्रफल में भवन बना हुआ है. उनके पास एक करोड़ रुपए का एक बंगला भी है.