रायपुर। विधानसभा सत्र के दौरान जैम पोर्टल से सामग्री क्रय का मामला उठा. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मामला उठाते हुए प्रश्नों का जवाब नहीं आने पर आपत्ति दर्ज कराई. आसंदी ने आपत्ति दर्ज करते हुए सरकार को वक़्त पर जवाब सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रश्नों का जवाब नहीं आया है. जवाब में कहा है कि जानकारी एकत्रित की जा रही है. उन्होंने कहा कि 20-25 दिन पहले सवाल लगाया जाता है. सदस्य उम्मीद करते हैं कि जवाब आए. लेकिन जवाब नहीं आता. स्पीकर डॉक्टर चरणदास महंत ने विषय पर आधे घंटे की चर्चा स्वीकृत की.

नेता प्रतिपक्ष सरकार पर हमलावर

सदन की कार्यवाही के बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद संभवतः यह पहला अवसर होगा कि विधानसभा की पटल में प्रश्न की सूचना 21 दिन पूर्व देने के बाद भी उस पर समय पर जवाब नहीं आना प्रदेश सरकार के अधिकारियों की सदन के प्रति असंवेदनशीलता को दिखाता है.

उन्होंने कहा कि इस संबंध में विधानसभा से प्रश्न को आगे बढ़ाने की मांग विधानसभा अध्यक्ष से की जानी थी, जो अधिकारियों की गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को बताता है. इस पूरे मसले पर जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए. विधानसभा के सत्र को प्रदेश के सभी विभागों को गंभीरता से लेना चाहिए. वास्तव में करोड़ों रुपए की खरीदी जैम पोर्टल के माध्यम से हुई थी, लेकिन प्रदेश सरकार ने 31 मार्च 2021 से जैम पोर्टल से खरीदी करने पर प्रतिबंध लगा दिया था, इस तरह के कदम केवल भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए उठाया गया है.

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि विधानसभा के सदन में छत्तीसगढ़ के बुनियादी मुद्दों को रखा जाता है. इस पर प्रशासन की गंभीरता बताता है कि प्रदेश की सरकार का यहीं नवा छत्तीसगढ़ का मॉडल है, जहां अधिकारी बेलगाम हो गए हैं. इस पर मुख्य सचिव को संज्ञान में लेना चाहिए. प्रशासन के नियम के मुताबिक जानकारी नहीं दी जा रही है. पूरी सरकार गूंगी, बहरी और अक्षम हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें : Presidential Election : द्रौपदी मुर्मू का अगला राष्ट्रपति बनना तय, केवल मतों के अंतर पर है लोगों की निगाह…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक