लक्ष्मीकांत बंसोड,डौंडी। बालोद जिले के डौंडी ब्लॉक में सड़क हादसा हुआ है. सोसायटी में खाद-बीज के लिए नाम दर्ज कराकर किसान पैदल घर लौट रहा था. तभी तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल किसान की अस्पताल में मौत हो गई. जबकि बाइक सवार दो लोग घायल हैं.

सोसायटी से पैदल घर लौट रहा था किसान

डौंडी थाना प्रभारी अनिल ठाकुर ने बताया कि मृतक की पहचान लीम्हाटोला निवासी नकुल पोया के रूप में हुई है. वो खाद-बीज के लिए नाम दर्ज कराने ग्राम गुदुम सोसायटी पैदल आया था. काम होने के बाद वह सोसायटी के सामने मेन रोड से घर की तरफ जा रहा था. उस दौरान कोयलीबेड़ा से केरीजुनगेरा की तरफ जा रहे बाइक क्रमाक CG 19 BL 7111 ने किसान को जबरदस्त टक्कर मार दी.

इसे भी पढ़ें- प्रेम के बदले मिली ‘सजा-ए-मौत’: पिता ने बेटी की फोन से चैटिंग कर युवक को बुलाया घर, फिर हत्या कर दफनाया शव, एक महीने बाद ऐसे खुला राज.. VIDEO

इलाज के दौरान तोड़ा दम

सड़क हादसे में नकुल पोया गंभीर रूप घायल हो गया. उसे इलाज के लिए घायल अवस्था में डौंडी अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं इस सड़क हादसे में बाइक सवार कोयलीबेड़ा निवासी पूरन पटेल (23 वर्ष) और सुरेश पटेल (35 वर्ष) घायल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज किया गया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर पूरे घटना की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- IAS अफसर की कितनी होती है सैलरी, क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं, जानें सब कुछ ?

सुने मौत की कहानी आरोपी की जुबानी

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material