अरविन्द मिश्रा,बलौदाबाजार। आपने यह शायद ही सुना हो कि धरती कभी शराब उगलेगी, लेकिन आज यह भी सच हो गया है. यह अद्भुत चमत्कार छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हुआ है. जहां ग्राम भरसेला में जमीन के अंदर एक ट्रक बीयर की बोलतें मिली है. जैसे इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी, शराब लूटने की होड़ मच गई. लेकिन जब लोग बीयर पीकर बीमार पड़ने लग गए, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद घटना स्थल पर तहलका मच गया.
दरअसल बलौदाबाजार जिले के भरसेला गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जमीन के अंदर से बीयर की बोतलें निकलने लगी. बीयर निकलने की खबर मिलते ही शराब प्रेमी टूट पड़े और सैकड़ों लोग बीयर की बोलतें ले गए. लोगों को होश तब आया, जब इस बीयर को पीने से लोग बीमार हो गए. एक व्यक्ति को 108 से चिकित्सा के लिए भेजना पड़ा. उसकी हालत खराब हो गई.
इस मामले की जानकारी स्थानीय विधायक प्रमोद शर्मा को मिली. जिसके बाद विधायक अपने साथियों और पुलिस अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जेसीबी की मदद से जमीन की खुदाई की गई, फिर जमीन के अंदर से एक-एक कर सैकड़ों की संख्या में बीयर की बॉटल निकलने लगी. अभी तक करीब 210 बॉटल बीयर निकाले जा चुके हैं. जिसमें हालमार्क भी लगा हुआ है.
विधायक प्रमोद शर्मा ने जिला आबकारी अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने जिले में अवैध शराब की बिक्री में आबकारी अधिकारी की संलिप्तता होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सिमगा में 400 पेटी अवैध शराब पकड़ाई थी. जिस पर विधानसभा में भी प्रश्न उठा था. विधायक ने इस पूरे मामले की जांच करवाने और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.
इस सबंध में जब सहायक आबकारी अधिकारी सूर्यवंशी से पूछा गया, तो वो गोलमोल जवाब देते बचते नजर आए. वहीं बियर किसकी है, इस बारे में आबकारी अधिकारी से बात की गई, तो वो भी मीडिया से भागते नजर आए. इसकी तस्वीरें भी कैमरे में कैद हो गई. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में बीयर जमीन में किसने छुपाई थी. क्या इसमें आबकारी विभाग की संलिप्तता है ? क्या शराब को नष्ट करने के बजाय विभाग ने जमीन में गाड़ दिया ? फिलहाल इन सवालों का जवाब किसी के पास नहीं है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus