सुनील पासवान, बलरामपुर। रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के घर रात में अचानक फायरिंग होने से हड़कंप मच गया था. घटना 6 जुलाई की है. लेकिन मामला आज प्रकाश में आया है. अच्छी बात ये रही है कोई बड़ी घटना नहीं हुई.
एसपी रामकृष्ण साहू ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि फायरिंग की घटना को अजाम देने वाला पुलिस का जवान है. वह 10वीं बटालियन का जवान. विधायक के घर सुरक्षा में तैनात था. घटना की रात वह शराब के नशे में था. नशे की हालत में उसने लापरवाहीपूर्वक ड्यूटी करते हुए फायरिंग की थी. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. किसी तरह से कोई हानि नहीं हुई है. लापरवाही बरतने वाले जवान की जानकारी 10वीं बटालियन को दे दी गई है. बटालियन की ओर से उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल इस मामले में विधायक बृहस्पत सिंह की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है. जानकारी के मुताबिक जिस रात यह घटना हुई विधायक घर में मौजूद नहीं थे. विधायक की पत्नी और बेटी मौजूद थीं.