रायपुर। मस्ती, मजा, धमाल, उम्मीदें, भीड़ में खुद का वजूद तलाशते चेहरे… जी हां, ये नजारा दिखा छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सिंगिंग और डांस प्लेटफॉर्म ‘छत्तीसगढ़ बनेगा मंच’ में. बता दें कि छत्तीसगढ़ बनेगा मंच का आयोजन स्वराज एक्सप्रेस और हरिभूमि संयुक्त रूप से कर रहे हैं. इसे लोगों का बहुत जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है. प्रगति कॉलेज में आज इसके ऑडिशन का दूसरा दिन था. ऑडिशन का आगाज 27 अगस्त को हुआ था. आखिरी ऑडिशन अब 10 सितंबर रविवार को होगा.
‘छत्तीसगढ़ बनेगा मंच’ का क्रेज
ऑडिशन के दूसरे दिन आज छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से प्रतिभागी पहुंचे. ऑडिशन देने के लिए दूसरे राज्यों से भी लोग यहां पहुंचे. लोगों में इसका काफी क्रेज देखा जा रहा है. यहां हर उम्र के पार्टिसिपेंट्स मौजूद थे- चाहे वे नन्हे-मुन्ने हों या फिर युवा, चाहे वर्किंग वुमन्स हों या फिर होम मेकर्स या हाउसवाइव्स, यहां तक कि बड़ी उम्र के लोगों में भी उत्साह नजर आया. यहां वे लोग भी शामिल होने के लिए आए, जो कहीं जॉब कर रहे हैं. लेकिन उन्हें छत्तीसगढ़ बनेगा मंच अपने सिंगिंग और डांसिंग के शौक और पैशन को साबित करने का सबसे अच्छा मंच लग रहा है.
कोई एज लिमिट नहीं
छत्तीसगढ़ बनेगा मंच का सबसे बड़ा आकर्षण ये है कि इसमें शामिल होने के लिए कोई एज लिमिट नहीं है यानि किसी भी उम्र के लोग इसमें शामिल हो सकते हैं.
गौरतलब है कि ये ऑडिशन 3 चरणों में हो रहा है. मां आद्यशक्ति म्यूजिक एकेडमी एवं क्रेजी डांस स्पिरिट के इस आयोजन में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक देखा जाने वाले चैनल स्वराज एक्सप्रेस और छत्तीसगढ़ का नंबर वन वेब न्यूज पोर्टल लल्लूराम डॉट कॉम ब्राडकास्ट पार्टनर हैं. एक्सट्रीम वॉटर के साथ राघव एडवरटाइजिंग आउटडोर पार्टनर है. साथ ही सीवी रमन यूनिवर्सिटी, आईएसबीएम, व्यास ट्रेवल्स, मीनाक्षी ब्यूटी सेलून एंड एकेडमी, होटल जोन पार्क पार्टनर के तौर पर इवेंट से जुड़े हुए है. रेडियो रंगीला इवेंट की रेडियो पार्टनर है.