रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से शुरु किया गया कार्यक्रम छत्तीसगढ़ बनेगा मंच की जबर्दस्त धूम देखने को मिल रही है. आज ऑडिशन का तीसरा दिन था. जिसमें ओडीसा और दिल्ली के कलाकार अपना हुनर दिखाने पंहुचे. आज सैकडों की संख्या में प्रतिभागी इसमें अपनी प्रतिभा दिखाने पहुंचे.

आज आकर्षण का केंद्र रहे दो ग्रुप डांस.  परफॉर्मेंस के वीडियो देखिए

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Ni09q51cMJo[/embedyt]

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=e3vamsWAACc[/embedyt]

प्रतिभागी एक तरफ सुरों के सरताज अपनी आवाज़ का जलवा बिखेर रहें हैं तो दूसरी तरफ डॉन्सर्स अपने हैरतअंगेज स्टंट्स से सभी के रोंगटे खड़े कर रहे हैं. इसके बाद अब मेगा ऑडिशन होगा और उसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल राऊंड होगा. अब तक 500 सौ से ज़्यादा प्रतिभागी इसमें शिरकत कर चुके हैं.

छत्तीसगढ़ बनेगा मंच का आयोजन मां आद्यशक्ति म्यूजिक एकेडमी एवं क्रेजी डांस स्पिरिट द्वारा मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक देखे जाने वाले न्यूज चैनल स्वराज एक्सप्रेस के सहयोग से किया जा रहा है.  छत्तीसगढ़ के नंबर वन न्यूज वेब पोर्टल लल्लूराम डाॅट काॅम इस इवेंट का डिज़िटल पार्टनर हैं. वहीं एक्सट्रीम वाॅटर के साथ राघव एडवरजाइजिंग आउटडोर पार्टनर हैं.

युवाओं पर आधारित एनजीओ यंग इंडियंस के आलावा सीवी रमन यूनिवर्सिटी, व्यास ट्रेवल्स, आईएसबीएम, मीनाक्षी ब्यूटी सेलून एडं एकेडमी, होटल जोन द पार्क पार्टनर के तौर पर इवेंट से जुड़े हुए हैं. रेडियो रंगीला इवेंट की रेडियो पार्टनर हैं, जिसे सुनकर आॅडिशन की जानकारी ली जा सकती है.