Midday Meal Scheme: हकिमुददीन नासिर. महासमुंद जिले में मिड डे मील के तहत बनाये जाने वाले भोजन के लिए बच्चों से लकड़ी ढुलाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में जंगल से लकड़ी तोड़कर सायकल मे रखकर स्कूल ले जा रहे है. दरअसल आप जो बच्चों का वीडियो देखेंगे वह शासकीय पूर्व उच्च माध्यमिक शाला बेलमुण्डी सरायपाली का है.

 यहां कक्षा 6 वीं, 7 वीं , 8 वीं के 80 बच्चे अध्ययनरत है व इन बच्चों को पढ़ाने के लिए 6 शिक्षक पदस्थ है. दो दिन पूर्व स्व सहायता समूह की महिलाओं ने मिड डे मील बनाने से इंकार कर दिया. तो प्रधान पाठक ने एक दर्जन बच्चों को सायकल लेकर आधा किमी दूर झाड़ियों मे लकड़ी लेने भेज दिया. उसके बाद बच्चे अपने गुरु के आदेश पर लकड़ी ला रहे थे कि किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग मे हडकम्प मच गया और आनन फानन मे ब्लाक शिक्षा अधिकारी जांच मे स्कूल पहुंचे तो पूरा मामला सच निकला.

 यहां बच्चे शिक्षक के कहने पर लकड़ी लाने की बात कह रहे है, वही आला अधिकारी रटा रटाया राग अलापते हुए जांच में पूरा मामला सही पाये जाने की पुष्टि करते हुए निलंबन की कार्यवाही की बात कह रहे है.

Video-1

Video-2

Video-3, हिमांशु भारती, सहायक संचालक ( शिक्षा विभाग)