पुरुषोत्तम पात्र. गरियाबंद. किसी इंसान के बड़प्पन का अंदाजा उसके पद से नहीं बल्कि उसकी सरलता और सहजता से लगाया जाता है. बड़प्पन का ऐसा ही एक उदाहरण आज गरियाबंद एसपी पारुल माथुर का देखने को मिला. जिस काम को खुद करने की बजाय वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को फोन कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो सकती थी, उस काम को बिना किसी दिखावे के उन्होंने स्वयं किया.

जिसको लेकर आज वे लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गयी. वैसे तो वे एक आईपीएस अधिकारी हैं, लेकिन आज उनकी प्रशंसा उनके एसपी होने के कारण नहीं बल्कि एसपी होते हुए उन्होंने जो काम किया उसके लिए हो रही है. हादसे का शिकार हुए युवक को सड़क पर तड़पता देख वे उन्हें अपनी गाड़ी में बिठाकर ना केवल अस्पताल लेकर पहुंची बल्कि उनके ईलाज की व्यवस्था सुनिश्चित होने के बाद ही वे अस्पताल से रवाना हुई. सबसे अहम बात ये कि इस पूरी घटना को एसपी पारुल माथुर ने मीडिया में चर्चा का विषय तक नहीं बनने दिया.

दरअसल कोपरा निवासी 23 वर्षीय भूपेश सिन्हा बुधवार शाम 7 बजे बाइक पर सवार होकर राजिम से अपने गांव लौट रहा था. इसी बीच नेशनल हाइवे 130 सी पर श्याम नगर के पास वह सड़क हादसे का शिकार हो गया. एक पिकअप ने उन्हें ठोकर मार दी. हादसे में घायल भूपेश सड़क पर तड़प रहा था. लोग वहां से गुजरते रहे मगर कोई उसकी मदद करने को तैयार नहीं हुआ.

इसी दौरान एसपी पारुल माथुर वहां से गुजर रही थी. उन्होंने युवक को तड़पता देखकर अपनी गाड़ी रुकवाई और फिर घायल युवक को अपनी गाड़ी में बिठाकर राजिम सामुदायिक अस्पताल लेकर पहुंची. वह तब तक वहां रुकी रही जब तक युवक के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं हो गयी.

एएसआई सीके तांडेकर ने बताया कि हादसे में युवक के सिर, चेहरे और हाथ पांव में खरोंच आई है. युवक का राजिम अस्पताल में इलाज जारी है और वह खतरे से बाहर है. युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है और वे अस्पताल पहुंच चुके है.

थाना प्रभारी विकास बघेल ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि घायल युवक को सड़क पर तड़पता देखकर एसपी पारुल माथुर उन्हें अपनी गाड़ी में लेकर राजिम अस्पताल पहुंची. उसके बाद डॉक्टरों द्वारा युवक का ईलाज किया गया. उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत दर्ज कर ली गयी है. पिकअप वाहन थनोद का बताया जा रहा है. जो गरियाबंद से वापिस लौट रहा था, वहीं युवक राजिम से कोपरा अपने गांव जा रहा था. श्याम नगर के पास पिकअप ने बाइक सवार भूपेश को सामने से ठोकर मार दी. पिकअप को जब्त कर पुलिस ने उसके चालक को भी हिरासत में ले लिया है.