वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। जिले के कोटा थाना क्षेत्र में घोरामार निवासी युवक धीरज साहू की हत्या कर उसके शव को तालाब में फेंकने की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने मात्र तीन दिनों में खुलासा कर दिया है। पुरानी रंजिश को इस नृशंस हत्या को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

1 दिसंबर से लापता था धीरज
मामले की शुरुआत 30 नवंबर की रात हुई, जब धीरज साहू अपने पोल्ट्री फार्म में सोने गया था। अगली सुबह उसके परिवार ने देखा कि वह वहां मौजूद नहीं है। मोबाइल फोन बंद मिलने और किसी भी सुराग का न मिलना परिजनों की चिंता बढ़ा गया।
1 दिसंबर को परिवार ने कोटा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
तालाब में तैरता मिला शव

लगातार खोजबीन के बीच 7 दिसंबर को ग्राम घोरामार के बांधा तालाब में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में तैरता मिला। पहचान धीरज साहू के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि धीरज की हत्या की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग को हत्या के मामले में बदलकर जांच तेज कर दी।
तकनीकी और फील्ड जांच से मिली कड़ियाँ
जांच के दौरान पुलिस ने क्षेत्र के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और हजारों मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण किया। परिजनों, दोस्त और परिचितों से गहराई से पूछताछ की। इसी दौरान दो लोग – अनिल साहू और जगन्नाथ उर्फ अंगद साहू संदेह के दायरे में आए। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया।
एक साल पुरानी रंजिश बनी वजह
पुलिस के अनुसार आरोपी अनिल साहू और मृतक धीरज साहू के बीच करीब एक साल से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते दोनों ने धीरज को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
वारदात को ऐसे दिया अंजाम
पुलिस के अनुसार 30 नवंबर की रात करीब 11:30 बजे दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से सिविल साहू के प्लॉट के पास पहुंचे।जहां उन्होंने मोटर पंप निकालने का बहाना बनाकर धीरज को बाहर बुलाया। मौके पर चाकू से उसकी निर्दयता से हत्या कर दी। पहचान छुपाने के लिए शव में पत्थर बांधे और उसे बांधा तालाब में फेंक दिया। वारदात में उपयोग किए गए चाकू, मृतक के कपड़े और मोबाइल फोन को उन्होंने कोरी डेम में फेंक दिया।
अब पहुंचे सलाखों के पीछे
तकनीकी विश्लेषण, पूछताछ और आरोपियों की गतिविधियों पर पैनी नजर ने इस जटिल मामले को सुलझाने में पुलिस की मदद की। तीन दिनों के भीतर हत्या का पर्दाफाश कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



