अखिल मानिकपुरी, बिलाईगढ़। नगर पंचायत बिलाईगढ़ में अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर पंचायत सीएमओ सहित कर्मचारियों पर पार्षदों, व्यापारियों और वन विभाग के अधिकारी ने हमला कर दिया. इस घटना में सीएमओ सुशील कुमार चौधरी सहित कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

दरअसल मामला नगर पंचायत बिलाईगढ़ रोड चौड़ीकरण को लेकर जारी विवाद का है.  सीएमओ चौधरी रोड पे लगी दुकान अतिक्रमण हटाने कर्मचारियों के साथ पहुँचे थे. इस दौरान जमकर हंगामा हो गया. इस बीच वन विभाग के अधिकारी और कुछ जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों ने नगर पंचायत अधिकारी सुशील कुमार चौधरी एवं कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी. घटना की सूचना मिलने पर बिलाईगढ़ तहसीलदार नमिता मारकोले मौके पहुँची. वह सीएमओ को अपनी गाड़ी में बैठा कर उसे बाहर ले गई, तब जाके वे बच पाए. .

इधर इस घटना के बाद कर्मचारियों द्वारा रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया और हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. तहसीलदार नमिता मारकोले के मुताबिक घटना शाम 6 बजे की है.  कुछ लोगों सीएमओं को घेर मारपीट की. इसकी जानकारी नगर पंचायत के कर्मचारी के द्वारा मुझे फोन पर दिया गया. मैं जब मौके पर पहुँची तो देखा कि सीएमओ को भीड़ घेरे हुई है. मैं जैसे-तैसे सीएमओ को भीड़ से निकाल पाने में कामयाब रही. इस घटना में आरोपियों के विरुद्ध जुर्म दर्ज कर लिया गया. इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

थाना प्रभारी दीनबन्धु उइके का कहना है कि इस मामले में कुल 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें 3 पार्षद, 1 वन विभाग का अधिकारी और अन्य व्यापारी हैं. आरोपियों के खिलाफ धारा 147,186,332,353,506 अपराध पंजीबद्ध कर जांच किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक आरोपियों में दिलीप दुबे रामनारायण देवांगन,चंद्रशेखर भट्ट, सरोज जायसवाल (वन विभाग अधिकारी भटगांव), प्रदीप देवांगन, श्याम श्रीवास, लव सोनी, मनोज साहू और उनके दो बहनों और नागेंद देवांगन शामिल हैं.