रायपुर- रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की छत्तीसगढ़ बीजेपी ने निंदा की है. पूर्व मुख्यमंत्री डाॅक्टर रमन सिंह ने कहा है कि मीडिया की आवाज को दबाने का षड्यंत्र किया गया. पत्रकार को परिवार सहित प्रताड़ित किया गया. उन्होंने कहा कि वो दिन याद आ गया जब प्रेस पर ताले लगा दिए गए थे. रिपब्लिक टीवी के पत्रकार अर्नब को धक्का मारकर पुलिस ले गई. माता-पिता को दवा तक देने नहीं दिया गया. ये कांग्रेस का असल चेहरा है.
डाॅक्टर रमन सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र की महागठबंधन सरकार में कांग्रेस भी है. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की सरकार है और पत्रकारों को प्रताड़ित करने का मामला यहां भी है. राज्य में भी यही हालात है. यहां बस्तर से लेकर राज्य के कोने-कोने में पत्रकार प्रताड़ित किए जा रहे हैं. पत्रकारों के खिलाफ अपराध दर्ज हो रहे हैं. राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि यह घटना लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर खुला आघात है. जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात करते रहे हैं, उन्होंने इस पर हमला किया है. अंकुश लगाने की शुरुआत की है. पत्रकार के घर में घुसकर जिस तरीके से अलोकतांत्रिक ढंग से काम किया गया, इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. उन्होंने कहा कि सही बात को सुनने का साहस सरकार में होना चाहिए. महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार है. आज कांग्रेस की मुखिया को ये जवाब देना चाहिए कि महाराष्ट्र में जो घटना घटी है. पत्रकारों के खिलाफ जिस तरह का व्यवहार हुआ है, क्या ये सही है? राजनीति के मैदान पर कांग्रेस हमेशा इन विषयों पर राजनीति करती रही है. इस मामले में सोनिया गांधी-राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर महाराष्ट्र सरकार व कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जहां भी सत्ता में होती हैं या सत्ता में भागीदार होती हैं सबसे पहले पत्रकार और पत्रकारिता पर हमला करवाती है. साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कांकेर में पत्रकार के साथ मारपीट की घटना हो, कवर्धा की घटना हो या लगातार मीडिया पर प्रेस पर दबाव की बात या फिर लोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठाने वाले पत्रकार के तबादले की बात हो या महाराष्ट्र में एबीपी न्यूज़ के पत्रकार की गिरफ्तारी हो, अर्णव गोस्वमी की गिरफ्तारी या रिपब्लिक के खिलाफ कार्रवाही कांग्रेस के आपातकाल से कम नहीं है बल्कि अघोषित आपातकाल ही है. पूरा देश देख रहा है महाराष्ट्र में कांग्रेस की गठबंधन सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का गला घोंट रही है. छत्तीसगढ़ में भी लोकतंत्र को कुचला जा रहा है, यही कांग्रेस का असली चेहरा और चरित्र है.