रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने 36 राज्यों के प्रदेश और सह प्रभारियों की सूची जारी की है. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी होंगी और नितिन नवीन सह प्रभारी बनाए गए हैं. दग्गुबती पुरंदेश्वरी आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और फिल्म कलाकार एनटी रामाराव की बेटी है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी अब सत्ता में नहीं है. ऐसे में डी पुरंदेश्वरी पर राज्य में बीजेपी को एक मजबूत पार्टी के रूप में स्थापित करने की जिम्मेदारी भी होगी. राज्य संगठन और केंद्रीय नेतृत्व के बीच वह एक ब्रिज की तरह काम करेंगी. इससे पहले अनिल जैन बीजेपी के प्रदेश प्रभारी थे.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपनी नई टीम का गठन किया था. इसके बाद ये भी तय हो गया था कि राज्यों के प्रभारी बदले जाएंगे. अनिल जैन के प्रभार में रहते हुए ही राज्य में साल 2018 में विधानसभा के चुनाव हुए थे, लेकिन पार्टी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा.
अनिल जैन से पहले रमाशंकर कठेरिया को बीजेपी का प्रदेश प्रभारी बनाया गया था, लेकिन प्रभार मिलने के बाद उनका एक भी दौरा नहीं हो पाया था, बाद में तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अनिल जैन को ये जिम्मेदारी सौंपी थी. इससे पहले तक मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा लंबे समय तक राज्य संगठन के प्रभारी के रूप में काम कर चुके है. संगठन के आला नेता बताते हैं कि नड्डा ऐसे प्रभारी थे, जिन्होंने राज्य के कोने-कोने का दौरा कर जमीनी कार्यकर्ताओं के बीच अपने नेतृत्व का असर छोड़ा था.
बाकी राज्यों में इन्हें मिली जिम्मेदारी
इसी तरह बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह, उत्तराखंड और पंजाब के प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, पश्चिम बंगाल के कैलाश विजयवर्गीय, राजस्थान के अरुण सिंह, तमिलनाडु सी.टी रवि, तेलंगाना तरुण चुग, आंध्र प्रदेश बी मुरलीधरण, असम और दिल्ली बैजयंत पांडा, बिहार और गुजरात भूपेंद्र यादव, हरियाणा विनोद तावडे, हिमाचल प्रदेश अविनाश राय खन्ना, झारखंड दिलीप सैकिया, कर्नाटक अरुण सिंह, केरल सीपी राधाकृष्णन, मध्य प्रदेश मुरलीधर राव, महाराष्ट्र सी.टी रवि प्रभारी बनाए गए हैं.