रेखराज साहू, महासमुंद। छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का आज महासमुंद में भव्य स्वागत हुआ. महासमुंद के खरोरा से भाजपा युवा मोर्चा ने बाइक रैली से स्वागत किया तो वहीं भाजपा कार्यालय में आतिशबाजी के साथ महिला मोर्चा ने परंपरागत तरीके से प्रदेश प्रभारी का आरती उतारकर फूलों से स्वागत किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि जो वादा कांग्रेस सरकार ने चुनाव के पहले किया था, उसे पूरा करने की बात ही छोड़ दीजिए. लोगों की समस्याओं को समझने और उन्हें जानने की सरकार को समझ नहीं है.

कांग्रेस सरकार ने वादा करके भी बेरोजगार युवकों को 2500 रुपये का भत्ता नहीं दिया और ना ही उसके सम्बन्ध में कोई बात सरकार कर रही है. साथ ही 350 रुपये की पेंशन की राशि को 1500 रुपये देने की बात कही थी, उस पर भी कोई कार्य नहीं हुआ. शराब बंदी की बात सरकार कर रहे थे, लेकिन यहा तो सरकार ऑनलाइन शराब लोगों को मुहैया करा रही है, तो शराब बंदी का सवाल ही नहीं उठता. यहां की कांग्रेस पार्टी और देशभर में कांग्रेस यह कहती फिर रही है कि, भाजपा प्रशासन जो केंद्र में है वह किसान हितैषी नहीं है.

डी. पुरंदेश्वरी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बूथ स्तर पर हमारी कमेटी सशक्त और सक्रिय हो, साथ ही मंडल कमेटी और जिले स्तर पर कैसे काम चल रहा है. इन सब बातों पर खुलकर चर्चा हुई. इसके साथ ही सभी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा भी हुआ. मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि प्रगति को अगर गति देना है तो भाजपा को आशीर्वाद जरूर देवे, क्योंकि भाजपा सरकार के पहले 15 सालों की विकास लोग देख चुके हैं. और जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई है तो लोग देख रहे है, समझ रहे है. कैसे सरकार चला रहे है.

कृषि कानून को किसान विरोधी बताया जा रहा है. लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि, वह बिल्कुल किसानों के हित में हैं. मीडिया के माध्यम से किसान भाइयों को यह कहना चाहूंगी कि जो बातें उनके मन में है की, मार्केट यार्ड बंद किया जाएगा, या न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलेगा यह केवल भ्रामक है, सच्चाई से बहुत दूर है. जिसे कांग्रेस के द्वारा फैलाया जा रहा है. इस कानून के तहत किसान अपनी फसल कहीं भी अच्छा दाम मिलने पर बेच सकते हैं. इसलिए यह तीन कानून जो केंद्र सरकार किसानों के लिए लेकर आई है, वह पूरी तरह से किसानों के हित में है.

 बैठक में ये नेता रहे मौजूद

प्रदेश प्रभारी भाजपा कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारी, कोर ग्रुप के सदस्य, जिले के पदाधिकारी, सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायकों की बैठक लिया. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, जिला संगठन प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही, सह प्रभारी अवधेश चंदेल भी बैठक में मौजूद रहे. इसके बाद प्रदेश प्रभारी जिला, मंडल और बूथ स्तर तक के नेताओं और कार्यकर्ताओं की मैराथन बैठक लिया.

जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं का स्वागत देख प्रदेश प्रभारी डी पुरेंदेश्वरी ने सभी का आभार जताया और कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि यही उत्साह सभी बचाकर रखें. भाजपा को आगे लेकर जाने में सभी का दायित्व रहेगा. उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, कार्यकर्ता की पार्टी की नींव है.