रायपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश पदाधिकारियों व नगरीय निकाय प्रभारियों की बैठक दो सत्रों में आयोजित की गई है. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 7 नवम्बर प्रात: 11 बजे सबसे पहले प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी. इसके बाद दोपहर 2 बजे नगरीय निकाय के चुनाव प्रभारियों की बैठक होगी. बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी, राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम व प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय सहित प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे.
बैठक में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अभी तक की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. वहीं संभावित प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा होगी. इसके साथ संगठन चुनाव का असर नगरीय निकाय पर किस तरह से पड़ सकता ये फीडबैक भी प्रभारियों से लिए जाएंगे.
आपको बता दे कि वर्तमान सर्वाधिक नगरीय निकायों में भाजपा का कब्जा है, ऐसे भाजपा की कोशिश कब्जा बरकार रखने की है. लेकिन बीजेपी के सामने चुनौती सत्ता से बेदखल होना है. अब राज्य में कांग्रेस की सरकार है ऐसे में भाजपा के सामने निकायों में जीत के वर्चस्व को बरकरार रखना आसान नहीं है.