रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार नये वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए राज्य का नया बजट बनाने की तैयारी तेज कर दी है. पहले ऐसा होता था कि सरकार खुद ही बजट तय करती थी, लेकिन अब आम जनता से भी राय लेना चाहती है, कि वो भी अपना सुझाव देकर भागीदारी सुनिश्चित करें. इस बार बजट एक लाख करोड़ के पार जाने की उम्मीद जताई जा रही है. 2019-20 का मूल बजट 95 हजार 899 करोड़ का था. लेकिन तीन अनुपूरक के बाद कुल बजट 1 लाख 787 करोड़ रुपये पहुंच गया था.
सीएम भूपेश ने ट्वीट कर कहा कि …
हम चाहते हैं कि आपकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये बनाये जाने वाले बजट में आपकी भागीदारी हो। कृपया अपने सुझाव देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। आप अपने सुझाव निम्न माध्यमों से भेज सकते हैं:- ई-मेल- [email protected] व्हाट्सएप्प- 7440413604
हम चाहते हैं कि आपकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये बनाये जाने वाले बजट में आपकी भागीदारी हो।
कृपया अपने सुझाव देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।आप अपने सुझाव निम्न माध्यमों से भेज सकते हैं:-
ई-मेल- [email protected]
व्हाट्सएप्प- 7440413604#JanBhagidariBudget pic.twitter.com/wLvxPBgycs— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 18, 2020
भूपेश बघेल के ट्विट में जारी पोस्टर में कहा गया है कि हमारी सरकार ने विरासत में मिली समस्याओं और सीमित संसाधनों के बावजूद बीते एक साल में छत्तीसगढ़ में जन-जन के विकास और खुशहाली का रास्ता बनाया. जन विकास और जन विश्वास से हमने ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” का अभियान शुरू किया जिसे आप लोगों का भरपूर समर्थन और सक्रिय सहयोग मिला. अब हम नये वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए राज्य का नया बजट बनाने जा रहे हैं. आइये, छत्तीसगढ़ की नये साल की सबसे बड़ी वित्तीय प्रबंधन और नियोजन की प्रक्रिया का हिस्सा बनने का आमंत्रण स्वीकार कीजिए. जिसके लिए आप अपने सुझाव [email protected] और व्हाट्सएप नंबर – 7440413604 पर दे सकते हैं.