रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र (chhattisgarh Budget 2023) के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई बड़ी घोषणाएं की है. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने 4 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है. साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने कबीरधाम में नवीन जंगल सफारी के लिए 2 करोड़ का प्रावधान.

सीएम भूपेश बघेल की बड़ी घोषणाएं

  • अंतागढ़, कटघोरा, सरायपाली में अपर क्लेक्टर कार्यालय, सात नवीन तहसीलों का गठन
  • राजस्व भूमि का पुनः सर्वेक्षण रडार के जरिए, 7 करोड़ का प्रावधान।
  • राजिम माघी पुन्नी मेला के विकास एवं सुविधाओं के लिए नवीन मद में 20 करोड़ 73 लाख का प्रावधान
  • छत्तीसगढ़ जन निवास योजना की घोषणा. बाहर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए
  • डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में 700 बिस्तर के एकीकृत अस्पताल भवन के लिए 85 करोड़ रुपए का प्रावधान
  • सुदूर क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान।
  • अब तक 20 लाख ग्रामीण परिवारों तक स्वच्छ जल, शेष परिवारों तक जल पहुंचाने 2 हजार करोड़ रुपए की राशि। (राज्यांश से)
  • रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) अब शहरी क्षेत्रों में भी शुरू होगा
  • नवा रायपुर जंगल सफारी के उन्नयन के लिये 11 करोड़ रुपये का प्रावधान
  • मुख्यमंत्री बाल उदय योजना शुरू होगी
  • कबीरधाम में नवीन जंगल सफारी के लिए दो करोड़ का प्रावधान
  • ग्रामीण क्षेत्र एवं सामाजिक सुरक्षा
    1) शिक्षित बेरोजगारों को ₹2500 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता
    2) राजीव गांधी किसान न्याय योजना (₹ 6800 करोड़)
    3) राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का नगर पंचायत क्षेत्रों के लिये विस्तार
    4) सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि में 43% की वृद्धि (प्रतिमाह ₹500)
    5) मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (₹38 करोड़)
  • पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना अंतर्गत ब्याज अनुदान ₹50 लाख

शहरी क्षेत्र

  1. नगरीय क्षेत्रों में अधोसंरचना ₹1000 करोड़
  2. दुर्ग से नवा रायपुर के लिये लाइट मेट्रो सेवा
  3. नगरीय क्षेत्र में औद्योगिक पार्क ₹50 करोड़
  4. कोरबा में नवीन ताप विद्युत गृह ₹25 करोड़

शिक्षा एवं स्वास्थ्य

  1. 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ₹807 करोड़
  2. राज्य में 4 नवीन चिकित्सा महाविद्यालय ₹200 करोड़
  3. डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना ₹990 करोड़

मानदेय में वृद्धि

  1. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु रू. 10,000 प्रतिमाह
  2. मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु रू. 7500 प्रतिमाह
  3. आंगनबाड़ी सहायिका हेतु रू. 5000 प्रतिमाह
  4. मितानीनों के लिए रू. 2200 अतिरिक्त प्रतिमाह
  5. ग्राम कोटवारों के लिए सेवा भूमि के आधार पर रू. 3000, रू. 4500 रू. 5500, रू. 6000 प्रतिमाह
  6. ग्राम पटेलों के लिए रू. 3000 प्रतिमाह
  7. मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत रसोईयों हेतु रू. 1800 प्रतिमाह
  8. विद्यालयों में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों हेतु रू. 2800 प्रतिमाह
  9. होमगार्ड जवानों हेतु न्यूनतम रू. 6,300 से अधिकतम रू. 6,420 प्रतिमाह
  10. स्वावलंबी गोठानों की संचालन समिति के अध्यक्ष हेतु रू. 750 एवं अशासकीय सदस्यों हेतु रू. 500 प्रतिमाह

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus