नई दिल्ली। भारत सरकार ने 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस रवि सिन्हा को नया रिसर्च एण्ड एनालिसिस विंग (R&AW) का प्रमुख नियुक्त किया है. आईपीएस सिन्हा मौजूदा चीफ सामंत गोयल, आईपीएस (पंजाब 84) का स्थान लेंगे, जो 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. रवि सिन्हा की नियुक्ति दो सालों के लिए की गई है.
पीएमओ के अधीन करता है काम
बता दें कि रॉ भारत की अन्तरराष्ट्रीय गुप्तचर संस्था है, जो सीधे पीएमओ के अधीन काम करता है. सितम्बर 1968 में गठित यह संगठन का मुख्य कार्य जानकारी एकत्रित करना, आतंकवाद को रोकना व गुप्त ऑपरेशनों को करना है. इसके साथ ही यह विदेशी सरकारों, कम्पनियों व मानवों से मिली जानकारी पर कार्य करता है, जिससे भारतीय नीति निर्माताओं को सही मन्त्रणा दी जा सके.
1962 के भारत-चीन युद्ध व 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान अन्वेषण ब्यूरो के कार्य को लेकर उठे सवालों के बीच भारत सरकार को एक ऐसी संस्था की आवश्यकता महसूस हुई, जो स्वतन्त्र और सक्षम तरीके से बाह्य जानकारियाँ एकत्रित कर सके. इसके बाद रामेश्वर नाथ काओ की अगुवाई में रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) का गठन किया गया.