Rajasthan News: राजस्थान के कोटा शहर से एक और दुखद खबर सामने आई है। जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग संस्थान के फैकल्टी ने आत्महत्या कर ली। मृतक तलवंडी इलाके में अकेले रहता था और वह एक कैबिनेट मंत्री के गनमैन के बेटा था।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब 9:30 बजे जवाहर नगर थाने के अधिकारियों को सूचना मिली कि मृतक अपने परिजनों का फोन नहीं उठा रहा है। थानाधिकारी बुद्धाराम चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां युवक बेहोशी की हालत में मिला। उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, जांच की जा रही है। घटना के बाद शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया और परिजनों को सूचना दी गई। परिजन भरतपुर से कोटा पहुंच चुके हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
मृतक, भरतपुर निवासी गनमैन का बेटा था। गनमैन वर्तमान में अवकाश पर थे और भरतपुर में ही थे। कोचिंग संस्थान में फैकल्टी के रूप में काम करने वाला युवक कोटा में अकेले रहता था। पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आत्महत्या के पीछे क्या कारण थे, इसकी गहन जांच जारी है।
आपको बता दें कि कोटा, जो देशभर में शिक्षा के लिए जाना जाता है, हाल के वर्षों में बढ़ते तनाव और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का केंद्र बनता जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।
पढ़ें ये खबरें
- जेसीबी से गदेरा पार करने की खबर के बाद हरकत में आया शासन, पुल निर्माण का कार्य तेज
- CG Morning News : CM साय लेंगे दो विभागों की बैठक , भाजयुमो का एक दिवसीय युवा संसद, बीटेक की सीटों का आवंटन आज… पढ़ें और भी खबरें
- MP में लोकायुक्त-EOW अधिकारियों का तबादला: ग्वालियर-उज्जैन और जबलपुर Lokayukta SP को बदला, ईओडब्ल्यू उज्जैन-जबलपुर का भी ट्रांसफर
- हर-हर महादेव: अमरनाथ यात्रा शुरू, पहले जत्थे को जम्मू के LG मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, अब तक 3.5 लाख श्रद्धालुओं ने कराया है रजिस्ट्रेशन
- MP Morning News: एमपी बीजेपी को आज मिलेगा नया बॉस, CM डॉ मोहन आज इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, राशनकार्ड e-KYC के लिए विशेष अभियान 15 जुलाई तक