रायपुर- देशभर में 40 हज़ार से ज़्यादा व्यापारिक संगठन है जो कुल मिलकर देश के 7 करोड़ व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करते हैं जो लगभग 30 करोड़ से ज़्यादा लोगों को रोज़गार देते हैं और इस दृष्टि से यह देश का सबसे बड़ा वोट बैंक है. आप के एक वोट से नए भारत के निर्माण की नींव रखी जाएगी. इसलिए अपने मतदान के अधिकार का शत् प्रतिशत उपयोग करें एवं व्यापारी समाज की ताकत से राजनीतिक दल को अवगत करायें. यह बात कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कही.

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोषी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री परमानन्द जैन, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, एवं प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि आज कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में गुरूनानक चौक में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पारवानी ने कार्यक्रम में उपस्थित कैट के सभी पदाधिकारियों एवं व्यापारी बंधुओ के साथ गुरूनानक चौक के एक-एक दुकानों में जाकर व्यापारी भाईयों से मिलकर आग्रह किया कि लोक तंत्र के इस महापर्व में हम सब व्यापारी बन्धुओं को कल होने वाले लोक सभा चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान करना चाहिए.

इस मौके पर कैट के पदाधिकारी विक्रम सिंह देव, परमानन्द जैन, राजकुमार राठी अजय तनवानी, मोतीलाल सचदेव, नरेश गंगवानी, कैलाश खेमानी,, संजय जैसिंह, विजय कोठारी, अमरदास खटट्र, जय ननवानी (अध्यक्ष रवि भवन व्यापारी संघ) सुरेन्दर सिंह (अध्यक्ष गुरूनानक चौक व्यापारी संघ) सत्यनारायण अग्रवाल, श्याम माहेश्वरी (अध्यक्ष रायपुर इलेक्ट्रिकल्स मर्चेन्ट व्यापारी संघ), परमानन्द जैन (अध्यक्ष सायकल व्यापारी संघ), पुष्कर अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, अशोक सिंघानिया, दीपक लालवानी, सुनील चॉवला, राजू नायडू एवं गुरूनानक चौक व्यापारी संघ के बड़ी संख्या में गणमान्य व्यापारी उपस्थित रहे.