रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. मतदान 5 चरणों में कराया जाएगा. मार्च महीने में 11, 13, 14, 17 और 20 मार्च 2021 को मतदान होगा. जिसके बाद 21 मार्च 2021 को वोटिंग की मतगणना की जाएगी.

मिली जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़, कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, धमतरी, बस्तर, कोंडांगांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कांकेर, गरियाबंद में 11 मार्च को मतदान होगा. भिलाई, दुर्ग और बेमेतरा में 13 मार्च को मतदान कराए जाएंगे. राजनांदगांव, बालोद औऱ कवर्धा में 14 मार्च को वोटिंग होनी है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा का छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोल: प्रदेशव्यापी प्रदर्शन में किसानों की समस्याओं पर बीजेपी ने लगाया मरहम, कलेक्ट्रेट घेराव, झूमाझटकी और फिर दी गिरफ्तारी 

वहीं बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, मुंगेली, जशपुर और रायगढ़ जिले में 17 मार्च को चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव के लिए मतदान किए जाएंगे. रायपुर, बलौदाबाजार और महासमुंद में 20 मार्च को चेंबर ऑफ कॉमर्स के विभिन्न पदों के लिए वोट डाले जाएंगे. 21 मार्च 2021 को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के हुए चुनाव की मतगणना की जाएगी.

देखें चुनाव का पूरा विवरण-