रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के त्रैवार्षिक चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी गई है. आज शाम को बाम्बे मार्केट के कार्यालय में हुई बैठक में यह तय किया गया है कि तत्कालीन परिस्थितियों को देखते हुए 15 मार्च 2021 तक चुनाव संपन्न कराया जाए. यह बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली की अध्यक्षता में हुई.

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रमुख सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचन्द गोलछा ने बताया कि चेम्बर चुनाव में 3 जनवरी 2020 तक सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों को ही मतदान करने की पात्रता रहेगी. बता दें कि चेंबर चुनाव इस बार बड़े ही रोमांचक रहने वाला है. अब तो 15 मार्च को ही पता चलेगा कि किसका पलड़ा किस पर भारी पड़ता है.

इस बैठक में प्रमुख सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचन्द गोलछा, निर्वाचन अधिकारी बालकृष्ण दानी, के.सी.माहेश्वरी, महावीर तालेड़ा, विजय जैन, अनिल जैन (कुचेरिया), संजय देशमुख, चेम्बर अध्यक्ष जैन जीतेन्द्र बरलोटा, महामंत्री लालचन्द गुलवानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, सदस्य-अमर पारवानी, योगेश अग्रवाल, यू.एन.अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद रहे.