रायपुर। लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद बुधवार को छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स की नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है. माना जा रहा है कि इस गठन के साथ ही विवादों का खात्मा हो जाएगा. जो लोग विरोध कर रहे थे, उन्हें भी पद दे दिए गए हैं. इस बार हर किसी को संतुष्ट करने की कोशिश की गई है. नई टीम में अमर धावना जिन्होंने चैंबर से दूरी बना ली थी, उन्हें चेयरमैन बनाया गया है. उन्हें पूरनलाल अग्रवाल, रमेश गांधी और योगेश अग्रवाल के साथ चेयरमैन बनाया गया है.
गौरतलब है कि जनवरी के दूसरे हफ्ते में जो कार्यकारिणी गठित की गई थी, उसमें 2 उपाध्यक्ष भरत बजाज और राजेंद्र जग्गी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था, जिसका बाकी पदाधिकारियों ने विरोध किया था. इस बार जो नई कार्यकारिणी गठित की गई है, उसमें दोनों उपाध्यक्ष ही हैं.
विनय बजाज संयुक्त अध्यक्ष
जानकारी मिल रही है कि संयुक्त अध्यक्ष पद पर एकता पैनल की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विनय बजाज को संयुक्त अध्यक्ष बनाया गया है. नई कार्यकारिणी में 125 सदस्य हैं, जो पिछली बार की तुलना में दोगुने से ज्यादा है. पिछली कार्यकारिणी में 50 पदाधिकारी थे. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में कार्यकारिणी में और नए सदस्य जोड़े जा सकते हैं.
पिछली बार चार लोगों को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. इनमें से ललित जयसिंह और राधाकिशन सुंदरानी को बरकरार रखकर पूर्व कोषाध्यक्ष अरविंद जैन का नया नाम जोड़ा गया है. संरक्षक मंडल में भी भारामल नत्थानी और आसूदराम वाधवानी को बाहर कर दिया गया है.
अमर पारवानी को संरक्षक मंडल में जगह नहीं
चैंबर के पूर्व अध्यक्ष अमर पारवानी को न तो संरक्षक मंडल में जगह दी गई है और न तो चैंबर की किसी भी समिति में ही शामिल किया गया है. नई कार्यकारिणी में विधायक श्रीचंद सुंदरानी का दबदबा है. कार्यकारिणी में उनके समर्थकों की संख्या सबसे ज्यादा है. नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष बरलोटा की खास नहीं चली.
वे पहले ही समिति बनाने का काम पंच समिति को सौंप चुके थे. वे कार्यकारिणी में 50 से ज्यादा सदस्य नहीं चाहते थे, लेकिन अब इसकी संख्या दोगुने से भी ज्यादा हो गई है. चैंबर में चुनाव जीतकर आए 8 उपाध्यक्ष और 8 मंत्री के अलावा 36 नए उपाध्यक्ष और 42 नए मंत्री बनाए गए हैं.
नई कार्यकारिणी में ये शामिल
संरक्षक मंडल-
- रमेश मोदी
- श्रीचंद सुंदरानी
- दिलीप सिंह होरा
- चतुर्भुज अग्रवाल
- खूबचंद पारख
- जगदेव सिंह गरचा
- तिलोक बरड़िया
- हनुमान प्रसाद अग्रवाल
- छगनलाल मूंदड़ा
- जीवनलाल बड़वानी
- शिवराज भंसाली
- संजय रूंगटा
- मगन पटेल
चेयरमैन- अमर धावना, पूरनलाल अग्रवाल, रमेश गांधी, योगेश अग्रवाल
संयुक्त अध्यक्ष- विनय कुमार बजाज
कार्यकारी अध्यक्ष- अरविंद जैन, राधाकिशन सुन्दरानी, ललित जैसिंह