शिवम मिश्रा, रायपुर। सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों से लाखों रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ितों ने आरोपी के खिलाफ गोलबाजार थाने में अपराध दर्ज कराई है. आरोपी बड़े बीजेपी नेताओं के साथ संपर्क होने का हवाला दिया था. बाकयदा प्रदेश के बड़े नेताओं के साथ फोटो भी दिखाया था. इससे बेरोजगार ठग के झांसे में आ गए. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
पुलिस ने बताया कि नौकरी लगाने के नाम से रूपये लेकर धोखाधड़ी करने संबंधी लिखित शिकायत की गई थी. जांच के दौरान पीड़ितों से पूछताछ करने पर पाया गया कि मनीष सोनी द्वारा मंत्रालय, छात्रावास अधीक्षक, पटवारी, भृत्य की नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की मांग की थी. 7 बेरोजगारों ने कुल 23 लाख रुपए दिए थे. बेरोजगारों को झूठा आश्वासन देकर धोखाधड़ी की गई. जांच के बाद मनीष सोनी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
पीड़ितों ने बताया कि मनीष सोनी पुराना मंत्रालय तहसील रायपुर के पास बुलाते थे और अलग-अलग विभाग में नौकरी लगाने के नाम से हम लोगों को प्रलोभन देते थे. हम लोग जिस विभाग में आवेदन करे थे. उस विभाग की भर्ती की परीक्षा के एडमिशन कार्ड की हार्ड कापी का प्रिंट निकालकर हमने मनीष सोनी के वाट्सएप नम्बर में दिए थे. साथ में हम सभी प्रार्थी आपस में अलग-अलग विभाग व पद के हिसाब से उसके द्वारा मांगी गई राशि दिए थे. फरवरी 2016 से अप्रैल 2016 के तारीखों में किश्तों में दिए थे.
बीजेपी के बड़े नेताओं से संबंध का दिया था हवाला
पीड़ितों ने बताया कि आरोप मनीष सोनी हम लोगों को फरवरी 2016 से आज तक घुमाते रहे. साथ ही बीजेपी के बडे नेताओं के संबंध और संपर्क होने का हवाला देकर एवं उनके साथ फोटो दिखाकर हम लोगों को बेवकूफ बनाते रहे. नौकरी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी किए. आज तक न ही पैसा वापस किए और न ही नौकरी लगाए. और अब रुपए वापस करने से मुकर रहे हैं. आरोपी पहले न्यू शांति नगर रायपुर में रहता था अभी हाउसिंग बोर्ड कालोनी कंचना, राजीव लोचन अपार्टमेंट रायपुर में रह रहा है. पीड़ितों ने आरोपी मनीष सोनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.