रायपुर। सोमवार 30 नवंबर के कातिक पुन्नी तिहार. कातिक पुन्नी म बिहाने-बिहाने स्नान कर बड़ पुन के काम माने जाथे. छत्तीसगढ़ म कातिक महीना बर मुंदरहा ले नदिया-तरिया म अस्मान करे के परंपरा हे. येमा पुन्नी के दिन करे जाये वाले अस्नान के महत्ता अउ जियादा रहिथे. ते पाय के कतको जगह के तीरथधाम पुन्नी के दिन मेला घलोक भराथे.

छत्तीसगढ़ के खारुन नदिया के पार महादेवघाट म लगने वाला पुन्नी मेला घलोक बड़ महत्ता हे. इही पाय के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाछू बछर सहि इहू बछर पुन्नी स्नान करे बर जाथ हे. विधायक विकास उपाध्याय कोति ले मिले जानकारी अनुसार बिहनिया 5 बजे मुख्यमंत्री बघेल ह महादेव घाट पहुँच के खारुन म डुबकी लगाहीं.

जी हाँ बीते वर्ष की तरह भी इस वर्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर खारुन में डुबकी लगाएंगे और हटकेश्वर महादेव में पूजा कर प्रदेश में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करेंगे. विधायक विकास उपाध्या का कहना है मुख्यमंत्री के आगमन को देखते विशेष व्यवस्था महादेव घाट पर की गई है. कोरोना के मद्देनजर पूरी सुरक्षा भी बरती जाएगी. उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते पुन्नी मेला का आयोजन नहीं हो रहा है.

देखिए बीते वर्ष का ये वीडियो….

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Rmp26pD3XVc[/embedyt]