रायपुर- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह दिल्ली-हिमाचल प्रदेश के प्रवास पर रवाना हो गए. आज शाम दिल्ली में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के घर वैवाहिक समारोह में शिरकत करेंगे. डाॅ.रमन सिंह कल हिमाचल प्रदेश के दौरे पर होंगे. दिल्ली रवाना होने के पहले एय़रपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में परिवर्तन यात्रा चल रही है. इस यात्रा के दूसरे चरण के कार्यक्रम लिए बुलाया गया है. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम में शामिल होना है. डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि परिवर्तन यात्रा में बीजेपी के पक्ष में लहर दिखाई दे रही है. वास्तविक स्थिति क्या हैं, इसका एहसास वहां जाकर होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के दौरे के बाद दिल्ली आकर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात का कार्यक्रम है, हालांकि अब तक किसी केंद्रीय मंत्री से एपायंटमेंट फिक्स नहीं हुआ है, लेकिन मुलाकात होगी ये तय है.

किसानों का नहीं, कांग्रेस का आंदोलन है बीजेपी विधायकों के घर का घेराव- डाॅ.रमन सिंह

प्रदेश में किसान संगठनों द्वारा 3 जुलाई से बीजेपी विधायकों के घर का घेराव किए जाने की तैयारी से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने कहा कि-
ये किसानों का नहीं, कांग्रेस का अभियान है. मुझे नहीं लगता कि जितना किसानों के लिए बीजेपी सरकार ने यहां कदम उठाया है, उससे किसान नाराज है. प्रजातंत्र में आंदोलन और विरोध करने का अधिकार हर किसी को है.
छत्तीसगढ़ में किसानों को धान का बोनस नहीं मिलने और हाल ही में दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वाार बोनस पर विचार किए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि-
ये मामला राष्ट्रीय अध्यक्ष के संज्ञान में हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष इस पर विचार कर रहे हैं. इस पर मैं क्या कहूं.