नई दिल्ली- छत्तीसगढ़ में इस वक्त बीजेपी विधायकों और टिकट के दावेदारों की सांसें फूली हुई हैं. धड़कने इस बात को लेकर तेज हैं कि अंतिम सूची में चुनावी मैदान में उतरने की लिए उनकी दावेदारी होगी या नहीं. इस बीच दिल्ली में आज मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की है. हालांकि इस मुलाकात का ब्यौरा सामने नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि प्रत्याशियों के नाम को लेकर रायशुमारी की गई है. बताते हैं कि इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह और राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय भी मौजूद थी.

बताया जा रहा है कि अमित शाह ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशी चयन को लेकर तमाम आला नेताओं को बुलाया था. सूत्र बताते हैं कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के पहले प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को पूरी करना इस बैठक का एजेंडा था. चुनाव समिति की बैठक में सिर्फ प्रत्याशियों के नामों को रखकर औपचारिकता पूरी की जाएगी. समिति की मुहर लगने के बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.

इधर मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह समेत संगठन के तमाम आला नेताओं की अमित शाह से हुई बैठक में विधानसभा वार जीतने वाले प्रत्याशियों की सिलसिलेवार जानकारी पेश किए जाने की खबर है. बताते हैं कि किस विधानसभा में कौन सा प्रत्याशी मजबूत होगा? प्रत्याशियों के चुनाव जीतने के क्या समीकरण होंगे? जीत की कितनी संभावना है? इन तमाम पहलूओं पर रायशुमारी की गई है. चर्चा इस बात की भी है कि बीजेपी करीब 25 मौजूदा विधायकों की टिकट काट सकती है.

कल शाम तक जारी होगी सूची

इधर बीजेपी के आला नेताओं ने कहा है कि कल शाम केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. इस बैठक में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों में प्रत्याशी चुन लिए जाएंगे. बताते हैं कि ज्यादातर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भी शनिवार की देर शाम तक कर दिया जाएगा.