सुप्रिया पांडे,रायपुर। छत्तीसगढ़ में क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर संकट मंडरा रहा है. कोरोना वायरस के चलते होने वाले आतिशबाजी पर बैन लग सकता है. इसे लेकर जल्द ही जिला प्रशासन गाइडलाइन जारी करेगा. बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक होगी. बैठक के बाद गाइडलाइन तय की जाएगी.

इसके अलावा नए साल के जश्न के लिए अभी तक एक भी आवेदन पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के पास नहीं आए है. इसलिए रात 10 बजे के बाद पटाखे फोड़ने और डीजे बजाने पर प्रतिबंध लग सकता है. जिला प्रशासन के द्वारा इस संबंध में सख्त गाइडलाइन जारी की जा सकती है.

रायपुर कलेक्टर डॉक्टर भारती दासन ने बताया कि क्रिसमस और नए साल के कार्यक्रम के लिए गाइडलाइन जारी की जाएगी. पटाखे और डीजे को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा. होटल में जश्न मनाए जाने की अनुमति नियमानुसार दी जा सकती है. गाइडलाइन कल तक जारी किया जा सकता है.